जबलपुर में जिस हॉस्टल में कभी रहते थे केंद्रीय मंत्री, मरम्मत को तरस रहा वह विक्रम छात्रावास बदहाली का शिकार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में जिस हॉस्टल में कभी रहते थे केंद्रीय मंत्री, मरम्मत को तरस रहा वह विक्रम छात्रावास  बदहाली का शिकार

Jabalpur. जबलपुर के रॉबर्टसन कॉलेज या वर्तमान परिदृश्य में कहा जाए तो शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय साइंस कॉलेज के विक्रम छात्रावास की हालत बेहद जर्जर है। वैसे तो सरकारी बिल्डिंगों के ऐसे हालात कोई नई बात नहीं है लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि जबलपुर का साइंस कॉलेज प्रदेश के टॉप कॉलेजों में शुमार है। कभी एक्सलेंस इन साइंस तो कभी नैक ग्रेड में ए प्लस रैंक पा चुके इस महाविद्यालय के हॉस्टलर्स इन दिनों जर्जर और दयनीय व्यवस्थाओं के बीच रह रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने खुद कई साल इस हॉस्टल में रहकर शिक्षा हासिल की है। 



कमरे क्षतिग्रस्त, जगह-जगह भरता है पानी



छात्रावासी छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की सीढ़ियों की सीमेंट की जालियां जर्जर हो चली हैं, कुछ जालियों को तार से बांध दिया गया है। वहीं कई कमरे क्षतिग्रस्त हालत में हैं। कॉलेज प्रबंधन से कई मर्तबा शिकायत की जा चुकी है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। दो मंजिला छात्रावास में 120 कमरे तो हैं लेकिन कुछ कमरों के ही दरवाजे सही सलामत बचे हैं। खिड़कियां में कांच का नामोनिशान नहीं है, सर्द रातों में छात्र ठिठुरते हुए रह जाते हैं। 



छात्रावास की दूसरी मंजिल पर बाथरूम की पाइप लाइन फूटने से पूरी मंजिल पानी-पानी रहती है।  वॉश बेसिन का नामोनिशान तक नहीं हैं। ऐसे में इन छात्रों से जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बारे में पूछो तो छात्र बड़ी उत्सुकता से उनके बारे में बात तो करते हैं, लेकिन हॉस्टल के हालात पर कॉलेज प्रबंधन के उदासीन रवैए पर खफा हो जाते हैं। 



कॉलेज प्राचार्य एएल महोबिया ने बताया कि छात्रावास काफी पुराना है, छात्रों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए लोक निर्माण विभाग से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। 


साइंस कॉलेज जबलपुर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का हॉस्टल साइंस कॉलेज विक्रम छात्रावास की दयनीय स्थिति Science College Jabalpur Hostel of Union Minister Prahlad Patel Pathetic condition of Science College Vikram Hostel जबलपुर न्यूज Jabalpur News
Advertisment