दमोह में 21 साल पहले हुई थी माता रुकमणि की प्रतिमा चोरी, आज भी रखी संग्रहालय में, नही हो पाई मठ में स्थापना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में 21 साल पहले हुई थी माता रुकमणि की प्रतिमा चोरी, आज भी रखी संग्रहालय में, नही हो पाई मठ में स्थापना

Damoh. दमोह में कुंडलपुर के पास से रुकमणि मठ से माता की प्रतिमा 21 साल पहले चोरी हो गई थी जो आज भी संग्रहालय में रखी है, लेकिन मठ में स्थापना नहीं हो पाई। बता दें पूरे जिले के लोगों की आस्था माता रुक्मणि मठ में है। बुधवार को  यादव समाज के लोगों ने  जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि दमोह दमयंती संग्रहालय में रखी माता रुक्मणी की प्रतिमा को कुंडलपुर के प्राचीन मठ में स्थापित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो उन्हें सभी धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा,जिसमें यदि कोई समस्या होती है, तो पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।




यादव महासभा ने रखी मांग




यादव महासभा के पदाधिकारी परम यादव ने बताया कि साल 2002 में माता रुकमणि की प्राचीन प्रतिमा कुंडलपुर के रुकमणि मठ से चोरी हो गई थी। इस प्रतिमा को राजस्थान पुलिस ने जब्त किया था, जो मध्य प्रदेश के ग्यारसपुर संग्रहालय में रखी थी। स्थानीय लोगों की मांग के बाद 2019 में इस प्रतिमा को ग्यारसपुर संग्रहालय से दमयंती संग्रहालय लाया गया था, लेकिन अब प्रतिमा संग्रहालय में रखी है।




  • यह भी पढ़ें


  • दमोह में फिटिंग का काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए जीजा-साले, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर



  • काफी लोगों की जुड़ी है आस्था




    वह चाहते हैं कि माता रुकमणि लोगों की आस्था की केंद्र हैं, इसलिए प्रतिमा को रुकमणि मठ में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पहले

    भी कई बार धार्मिक सामाजिक संगठन की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसीलिए उन्होंने फिर से ज्ञापन दिया है। यदि प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लेता तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।



    लक्ष्मी का अवतार हैं रुकमणि




    पुराणों और श्रीमदभागवत के अनुसार माता रुकमणि को लक्ष्मी जी का अवतार माना गया है। जबकि राधा निराकार ईश्वर स्वरूपा बताई जाती हैं। देश में माता रुकमणि की  मूर्तियां वैसे भी दुर्लभ हैं। अधिकांश मंदिरों में भगवान कृष्ण के साथ राधा की ही उपासना होती है। दमोह का रुकमणि मठ ही ऐसा स्थान था जहां माता रुकमणि की  मूर्ति स्थापित थी। 

     


    लोगों ने की स्थापना की मांग 21 साल पहले चोरी हुई थी प्रतिमा दमोह का रुकमणि मठ people demanded its establishment the statue was stolen 21 years ago Damoh's Rukmani Math दमोह न्यूज़ Damoh News
    Advertisment