/sootr/media/post_banners/9f536392b0bca3482cde46e6de9a2751f5063815a5148f307732b76ae47e91fe.jpeg)
Jabalpur, Rajiv Upadhyay. जबलपुर में नियम कायदों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे एक अस्पताल का स्वास्थ्य महकमे ने लायसेंस रद्द कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद उक्त अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई कटंगी रोड करमेता स्थित केयर हॉस्पिटल पर की गई। अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को भी दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस निजी अस्पताल को 10 हजार वर्गफीट से भी कम एरिया के भवन में संचालित किया जा रहा था।
सरपंच से पास करा लिया था नक्शा
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि केयर हॉस्पिटल में अस्पताल संचालन के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, जिसके चलते उसका लाइसेंस निरस्त किया गया है। वहीं संचालक द्वारा अस्पताल के भवन का नक्शा सरपंच द्वारा स्वीकृत कराया था, जबकि नियम के तहत सरपंच के अनुमोदन पर आरईएस विभाग के इंजीनियर को नक्शा पास करना होता है। यह गड़बड़ी सामने आने के बाद अस्पताल पर यह कार्रवाई की गई है।
- यह भी पढ़ें
लंबे समय से चल रहा था अस्पताल
बता दें कि बेहद कम जगह में खोला गया केयर हॉस्पिटल काफी समय से संचालित हो रहा था लेकिन बीते साल जबलपुर में हुए अग्निकांड के हादसे के बाद अस्पतालों का लगातार निरीक्षण भी हुआ, बावजूद उसके अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अब जाकर स्वास्थ्य महकमे का ध्यान अस्पताल की खामियों पर गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।