जबलपुर में क्रेशर में काम करने वाले युवक की हत्या, चाकुओं से गोदकर ले ली जान, पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में क्रेशर में काम करने वाले युवक की हत्या, चाकुओं से गोदकर ले ली जान, पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

Jabalpur. जबलपुर में देर रात भेड़ाघाट थाना इलाके में आकाश ढाबे के पास अज्ञात लोगों ने एक युवक पर दनादन चाकू के वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। 



पुलिस ने बताया कि गंज शहपुरा निवासी आदित्य भारद्वाज मानेगांव स्थित क्रेशर मशीन में काम करता था। रविवार की सुबह वह बाइक से नौकरी पर गया हुआ था। समय पर घर नहीं पहुंचने पर  परिजनों ने उसे मोबाइल किया जिस पर उसने कुछ देर बार घर आने की बात कही। यह उसकी घरवालों से अंतिम बात थी। थोड़ी देर बाद आदित्य का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। 




काफी देर बीतने के बाद जब घरवालों को चिंता हुई तो आदित्य को ढूंढना शुरू हो गया। परिजनों ने बताया कि उसकी बाइक उन्हें भेड़ाघाट के पास खड़ी मिली और करीब ही वह खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


Murder of a young man with a knife जबलपुर न्यूज Jabalpur News पुलिस को हत्यारों की तलाश क्रेशर मशीन पर काम करके लौटते वक्त वारदात चाकू से गोदकर युवक की हत्या police searching for killers incident while returning after working on crusher machine
Advertisment