/sootr/media/post_banners/7052581d705eb8ef7ab0adae619b168ab94c5836efcb36e825c4a49d695733ca.png)
इंदौर। इंदौर के नंदानगर में 7वीं की छात्रा क्लास में खेल रही थी तभी उसकी टीचर ने उसका हाथ मरोड़ दिया। हाथ मरोड़ने की वजह से बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया। स्कूल की तरफ से जब बच्ची के घर पर फोन किया गया तो स्कूल संचालक ने कहा कि बच्ची के इलाज का पूरा खर्चा दिया जाएगा बस पुलिस में कोई शिकायत न की जाए। इस घटना के बारे में स्कूल संचालक कमलेश गुप्ता का कहना है कि बच्ची स्कूल में खेल रही थी और खेलने के दौरान वह गिर गई जिसकी वजह से उसके हाथ टूट गया।
क्या है पूरा मामला
12 साल की मानसी वर्मा इंदौर के नंदानगर के न्यू बाल पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। क्लास में टीचर न होने की वजह से बच्चे क्लास में ही खेल रहे थे । इस दौरान एक महिला टीचर क्लास में आई और उन्होंने मानसी का हाथ जोर से मोड़ दिया जिससे बच्ची का हाथ लटक गया। बच्ची बहुत देर तक रोती रही जिसके बाद स्कूल संचालक कमलेश गुप्ता ने मानसी के पिता को फोन किया और स्कूल से ले जाने को कहा। बच्ची के पिता प्रेम वर्मा पहले तो बच्ची को लेकर परदेशीपुरा थाने पहुंचे। यहां पर कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं था। जब बच्ची के हाथ में दर्द बढ़ता ही जा गया तो उसे एमवाय अस्पताल ले भर्ती करवाया गया। जहां एक्स रे करवाने पर उसके हाथ में फैक्चर हो गया है इस बात का खुलासा हुआ। स्कूल संचालक ने हाथ मोड़ने वाली टीचर का नाम तक नहीं बताया। मानसी के पिता प्रेम वर्मा के अनुसार उन्हें अस्पताल में स्कूल संचालक का कॉल आया। संचालक ने बच्ची के पिता से कहा कि वह बच्ची का इलाज सबसे बेहतर तरीके से करवाएंगे। बस वे पुलिस में इस मामले की कोई भी शिकायत न करें। रात तक बच्ची के परिवार को स्कूल संचालक की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। बच्ची का जुड़वा भाई भी उसकी ही क्लास में पढ़ता था लेकिन वह उस दिन स्कूल नहीं गया था।
अभी तक की शिकायत दर्ज नहीं
TI अशोक पाटीदार के मुताबिक बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा दिया गया। अभी तक कोई शिकायत लेकर नहीं आया लेकिन अगर की शिकायत आती है तो मामला जरुरी दर्ज किया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us