जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर होगा राष्ट्रपति का आगमन, शहडोल के राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस में करेंगी शिरकत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर होगा राष्ट्रपति का आगमन, शहडोल के राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस में करेंगी शिरकत

Jabalpur. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का मंगलवार को जबलपुर आगमन हो रहा है। वे यहां डुमना एयरपोर्ट पर उतरेंगी और यहां से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगी। शाम को शहडोल से लौटकर पुनः भोपाल जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। राष्ट्रपति भले ही जबलपुर शहर में नहीं रुकने वाली हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए चौकस इंतजाम रख रहा है। सुरक्षा तैयारियों में मोटर कारकेट से लेकर, एंबुलेंस, सर्किट हाउस, अस्पताल व्यवस्था समेत अतिरिक्त फोर्स, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते को राष्ट्रपति के आगमन पर तैनात किया जाना है। वहीं डुमना एयरपोर्ट पर महज उन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका नाम सूची में होगा। 



सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए दिशानिर्देश



राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शहीद बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर 15 नवंबर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेगीं। राष्ट्रपति शहडोल जिले में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने हैलीकॉप्टर से शहडोल जाऐंगी। आयोजन में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति पुनः जबलपुर एयरपोर्ट आकर विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हो जाऐंगी। इस राष्ट्रपति दौरे के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की और उन्हें दिशानिर्देश दिए। 



राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस बीडीएस टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सघन चैकिंग अभियान चलाएगा। जिसके तहत बाजारों, धार्मिक स्थानों, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ The President will arrive at Dumna Airport will participate in Shahdol's state level tribal pride da जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर होगा राष्ट्रपति का आगमन शहडोल के राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस में करेंगी शिरकत