जबलपुर के शहपुरा में प्रमुख सचिव ने किया राशन दुकान का औचक निरीक्षण, राशन की तौल में हो रही थी गड़बड़ी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के शहपुरा में प्रमुख सचिव ने किया राशन दुकान का औचक निरीक्षण, राशन की तौल में हो रही थी गड़बड़ी

Jabalpur. जबलपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव का दौरा खासा चर्चा में है। दरअसल प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने शहर आते वक्त चुपचाप शहपुरा में एक राशन दुकान की जांच कर ली। दुकान के तुलाई कांटें में कुछ गड़बड़ी नजर आई। पीएस ने तत्काल जांच कराई तो नापतौल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दुकान संचालक दुकान में ताला मारकर रफूचक्कर हो गया। टीम ने स्थानीय लोगों से पंचनामा कराकर दुकान का ताला तोड़ा और जांच की, जांच में खुलासा हुआ कि कांटा इस प्रकार सेट किया गया था कि 50 किलो अनाज में अपने आप 4 किलो का बट्टा लग रहा था। जिसके बाद टीम ने दुकान संचालक पर कार्रवाई की है। 



दरअसल जबलपुर संभाग के सभी जिलों की खरीफ उपार्जन विपणन मौसम की तैयारी की जिलेवार समीक्षा के लिए प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव शहर दौरो पर आए थे। शहपुरा के पास ग्राम सिहोदा में टीम ने इस राशन दुकान की जांच की और तौल में कमी नजर आने पर कार्रवाई के निर्देश नापतौल निरीक्षक आर के ढोके को दिए थे। 



संचालक पर दर्ज हुआ मामला



नापतौल निरीक्ष्ज्ञक आरके ढोके ने बताया कि कांटे के निरीक्षण के बाद उसे जब्त कर लिया गया है और दुकान संचालक के खिलाफ अभियोजन प्रकरण दर्ज किया गया है। हालांकि जिले की अन्य दुकानों पर चल रही इस प्रकार की गड़बड़ी पर नापतौल विभाग रटारटाया जवाब दे रहा है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Principal Secretary caught ration weighing disturbances conducted surprise inspection in Shahpura filed a case against the operator प्रमुख सचिव ने पकड़ी राशन तौल में गड़बड़ी शहपुरा में किया औचक निरीक्षण संचालक पर मामला दर्ज