Jabalpur. जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने खुदको जबेरा थाने में तैनात दरोगा बताया और जबलपुर की एक युवती से 1 लाख 83 हजार रुपए ऐंठ लिए। युवक ने लड़की को शादी करने का झांसा भी दिया था और बकायदा वर्दी पहनकर उसके घर भी आता-जाता था। दोनों की मुलाकात सोशल साइट फेसबुक के जरिए हुई थी। युवक का भांडाफोड़ तब हुआ जब युवती को यह पता चला कि आरोपी सब इंस्पेक्टर नहीं बल्कि एक मामूली सिक्योरिटी गार्ड है।
- यह भी पढ़ें
कब्जे से पुलिस की वर्दी बरामद
युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी फेसबुक के जरिए भागीरथ चौधरी से दोस्ती हुई थी। मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा कि इस बीच भागीरथ ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। सरकारी नौकरी वाला बंदा समझकर युवती उसकी बातों में आ गई। इस बीच भागीरथ ने युवती से कई बार में 1 लाख 83 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस रकम से उसने जमीन खरीद ली। युवती के घरवालों ने जब भागीरथ के बारे में जबेरा थाने में पूछताछ की तो पता चला कि वह एक मामूली सिक्योरिटी गार्ड है।
अप्रैल में दर्ज कराया था मामला
युवती ने 25 अप्रैल को जबलपुर के घमापुर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस को भागीरथ की तलाश थी। आखिरकार वह पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह पुलिस की वर्दी भी बरामद की है, जिसे पहनकर वह युवती के घर आता-जाता था। सब इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा ने बताया कि जमीन खरीदने के नाम पर आरोपी ने पीड़िता से करीब 1 लाख 83 हजार रुपए लिए थे। भागीरथ को मैली गांव से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त किया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह पुलिस वाला बनकर उसने किस-किस के साथ ठगी की है।