दमोह में बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का कमाल, पैर में गत्ता लपेटकर कर दिया जिला अस्पताल रेफर, ट्रक पलटने के चलते घायल हुआ था

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का कमाल, पैर में गत्ता लपेटकर कर दिया जिला अस्पताल रेफर, ट्रक पलटने के चलते घायल हुआ था

Damoh. दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ के समीप गुरुवार की रात छत्तीसगढ़ जा रहा आलू से भरा ट्रक बोलेरो को बचाने के चक्कर में नदी में जा गिरा जिसमें ट्रक पूरी तरह चकनाचूर हो गया वहीं उसमें मौजूद चालक, परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल ही इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन यहां एक लापरवाही का नमूना देखने को मिला जहां घायल ट्रक चालक को पैर में चोट आने पर उसे कागज का गत्ता लपेटकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा दोनों ही घायलों का इलाज किया गया।



प्राथमिक उपचार के नाम पर बांधा गत्ता




बता दें जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठक तिराहा के समीप ढाबे के सामने आलू से भरा ट्रक सामने आ रही बोलेरों को बचाने में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिरा। जहां ट्रक गिरा वहां पानी बिल्कुल कम था चारों ओर पत्थर थे। जिस पर ट्रक गिरते ही चकनाचूर हो गया और चालक राजेश साहू और सह चालक कृष्णकांत त्रिपाठी निवासी महोबा यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी गई और घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां दोनो घायलों का इलाज किया गया और चालक राजेश साहू के पैर में चोट आने पर उसके पैर में कागज का गत्ता लपेट कर दूसरे घायल के साथ जिला अस्पताल रेफर किया गया।



घायल कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि वह लोग आलू लेकर इटावा से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे थे।  बटियागढ़ के समीप पुल पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया और वह लोग उस में घायल हो गए।  जिन्हें पहले इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पैर में गत्ता बांधे जाने के सवाल पर उसने इतना ही बताया कि उसे बहुत दर्द था ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ क्या किया उसे यह नहीं मालूम हां दर्द कम होने पर उसे जरूर राहत मिली है। 


Damoh News दमोह न्यूज The injured was referred by wrapping cardboard wonder of Batiagarh Health Center used cardboard instead of plaster-bandage घायल को गत्ता लपेटकर कर दिया रेफर बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र का कमाल प्लास्टर-पट्टी के बजाय यूज किया गत्ता