The Sutra senior reporter Ruchi Verma को Child Rights Reporting अवॉर्ड -madhya pradesh News
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / द सूत्र की सीनियर रिपोर्टर रूचि वर्मा को...

द सूत्र की सीनियर रिपोर्टर रूचि वर्मा को बाल अधिकार रिपोर्टिंग अवॉर्ड, पहले भी मिल चुकी है विकास संवाद संविधान फैलोशिप 2022

Saurabh Balaiaya
18,मार्च 2023, (अपडेटेड 18,मार्च 2023 09:43 PM IST)

BHOPAL. द सूत्र की सीनियर रिपोर्टर रुचि वर्मा को बाल अधिकार पर वर्ष 2022 में बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए विकास संवाद बाल अधिकार मीडिया अवॉर्ड दिया गया। रूचि को यह पुरस्कार मप्र में कुपोषण और आंगनबाड़ियों की स्थिति पर कवरेज करने के लिए मिला। इनके साथ ही ये अवॉर्ड NDTV इंडिया के मप्र प्रमुख अनुराग द्वारी, दैनिक भास्कर इटारसी के ब्यूरो प्रमुख शैलेष जैन और गांव कनेक्शन के लिए रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार सतीश मालवीय को भी दिया गया। 

10

इनका भी ​हुआ सम्मान

नईदुनिया विदिशा के ब्यूरो प्रमुख अजय जैन और 101 रिपोर्टर से जुड़े आसिफ सिद्दीकी की खबरों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। अवॉर्ड 18 मार्च को आयोजित राज्य पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित समारोह में दिए गए। चयनित पत्रकारों को पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी दी गई। 


ये भी पढ़ें...

चयन समिति में ये थे शामिल 

इन सभी पुरस्कारों का चयन वरिष्ठ संपादकों की एक चयन समिति ने किया। इस समिति में वरिष्ठ संपादक चंद्रकांत नायडू, एनके सिंह, राजेश बादल व सुश्री श्रावणी सरकार शामिल हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनसंचार संस्थान के प्रोफेसर आनंद प्रधान का सूचना क्रांति के दौर में सत्य बनाम कुप्रचार, अफवाहें और कांस्पिरेसी थियरी: पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर व्याख्यान भी दिया। 

रूचि वर्मा को पहले भी मिल चुकी है फैलोशिप 

इसके पहले रूचि वर्मा को विकास संवाद द्वारा संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से शुरू की गई विकास संवाद संविधान फैलोशिप 2022 भी प्रदान की गई थी। इस फेलोशिप में रूचिका चयन महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, बाल-अधिकार, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य (खासकर मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य) और सरकारी नीतियों पर की गई उनकी पत्रकारिता के अनुभव को देखते हुए, उनके संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति समझ और इस दिशा में अब तक किए गए कार्य के आधार पर किया गया। फेलोशिप के लिए विकास संवाद द्वारा इंटरव्यू के बाद प्रेजेंटेशंस लिए गए थे। एक वर्ष से रूचि महिला सशक्तिकरण पर काम करेंगी।

पिछले साल सीनियर रिपोर्टर राहुल शर्मा को मिली थी ENJ की ग्रांट  

इससे पहले द सूत्र के एक और सीनियर रिपोर्टर राहुल शर्मा को पिछले साल दुनिया भर में पर्यावरण के लिए काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क (EJN) से एक हजार यूएस डॉलर की ग्रांट मिल चुकी है। उन्हें ईजेएन से यह प्रतिष्ठित ग्रांट मध्य प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण, चुनौती और समाधान के विषय खबर करने के लिए मिली थी।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr