/sootr/media/post_banners/7c5345ca12f085fb3c52b0b59d47829c6604b385b05009acb93815801a842a91.jpeg)
Damoh. दमोह शहर में चाकूबाजी की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि आए दिन आरोपी खुलेआम चाकू चला रहे हैं। रविवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरिया फाटक ओवरब्रिज के पास एक युवक का धक्का आरोपी को लग गया। जिससे आरोपियों ने युवक को चाकू मार दिया जो कमर में घुस गया और घायल कमर में फंसे चाकू के साथ परिजनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने चाकू को निकाला।
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं
धक्का लगा तो आरोपियों ने पहले गालियां दीं, फिर हमला कर दिया
घायल दशरथ रैकवार (27) ने बताया कि वह कछियाना मोहल्ले में रहता है। पथरिया फाटक ओवरब्रिज से होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी क्रॉसिंग के दौरान सामने से आ रहे तीन युवकों को धक्का लग गया। इस बात पर आरोपियों ने गालियां देना शुरू कर दिया, जब उसने रोका तो एक आरोपी ने चाकू निकालकर उसकी कमर में मार दिया। घायल आरोपियों को नहीं जानता उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी , तो वह घायल बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की और घायल के बयान दर्ज किए। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल ने यह बहुत अच्छा किया कि अपने हाथ से चाकू को बाहर नहीं निकाला, ऐसे में मामलों में ज्यादा रक्तस्त्राव का खतरा बना रहता है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।