Damoh. दमोह में एक युवक को पुलिस के सामने ही बीएसएनएल केबल की चोरी करते हुए पकड़ा गया है। आरोपी युवक खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर यह कह रहा था कि वह बीएसएनएल ऑफिस से आया है और उसे अधिकारियों ने यहां पर डिवाइस चेंज करने के लिए पुरानी डिवाइस निकालने को कहा है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों को संदेह हुआ तो वह पुलिस को लेकर आ गए। पुलिस के सामने ही आरोपी केबिल निकालने का प्रयास करता रहा और खुद को बीएसएनएल के ठेकेदार का कर्मचारी बताता रहा।
बीएसएनएल अधिकारियों ने पहचानने से किया इनकार
संदेह हुआ तो लोगों ने बीएसएनएल ऑफिस के अधिकारियों को बुलाया, तब जाकर पता चला कि आरोपी तो चोर है और खुलेआम पुलिस के सामने ही चोरी कर रहा था। इसके बाद बीएसएनएल के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस को भी आरोपी की खबर दे दी गई।
350 रुपए प्रतिदिन पर करता हूं काम
चोरी करते पकड़े गए आरोपी राजू ठाकुर पिता ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी इंदिरा कॉलोनी दमोह का कहना है कि उसे एक सत्येंद्र नाम का युवक डीपी से केबल और डिवाइस चोरी करने के साढ़े तीन सौ रुपए देता है। उसे नहीं पता कि वह सत्येंद्र नाम का व्यक्ति कहां रहता है। वह उसे चाय की दुकान पर मिलता है, जहां से वह उसके ऑर्डर पर इस तरह डिवाइस डीपी से जाकर सामग्री निकालता है। उसे आज तक किसी ने नहीं रोका, इसलिए वह खुलेआम दिन में ही यह सब कर देता था।
- यह भी पढ़ें
पकड़े जाने पर उसका कहना है कि यह मेरी गलती है, लेकिन मुझे नहीं पता था। मैं समझता था कि उस सत्येंद्र नाम का व्यक्ति या तो बीएसएनएल का कर्मचारी है या ठेकेदार। उसके कहने पर ही मैं ये सब कर रहा था। अभी तक उसने 3 डीपी से इस तरह से चोरियां की।
एक केबल लाइन में होता है 4 किलो कॉपर
बीएसएनएल जिला अभियंता शैलेंद्र असाटी का कहना है कि कुछ दिन पहले से उन्हें इस तरह से चोरी होने की शिकायत मिल रही थीं। आज उनके कर्मचारियों से सूचना मिली कि एक युवक को पकड़ा है, जो जटाशंकर के पास डीपी से चोरी कर रहा था। उसे पकड़ कर लाए हैं, उसने कई चोरियां कबूल की है। उन्होंने बताया कि डीपी में कापर की केबल और सिल्वर का बाक्स लगा होता है। प्रत्येक केबल के एक टुकड़े का वजन करीब 4 किलो होता है, जिसमे पेवर कॉपर होता है। यदि किसी के द्वारा पांच टुकड़े भी चोरी किए गए, तो उसके पास करीब 20 किलो कापर पहुंच जाएगा। कापर काफी कीमती है, इसलिए लोग चोरी कर रहे हैं। आज एक चोरी का आरोपी हाथ लगा है, जिसे पुलिस को सौंप रहे हैं।