New Update
/sootr/media/post_banners/ac6a24ff0fc230b1f3855adc23e64992d1606e34a578c88a55a96177cc94d03e.jpeg)
अभिषेक सोनी, DEWAS. देवास शहर की पॉश कॉलोनी स्थित प्रभारी तहसीलदार के सरकारी आवास का ताला तोड़कर चोर 80 हजार रुपए नकद और अन्य सामान ले गए। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के दौरान प्रभारी तहसीदार पूनम तोमर परिवार सहित रंगपंचमी मनाने इंदौर गई हुई थीं। रविवार (12 मार्च) को हुई चोरी के कुछ द्श्य सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और उसी आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। तहसीलदार के आवास में कैमरे लगे थे, लेकिन चोर ने पहले उन्हें डिस्कनेक्ट किया और फिर घटना को अंजाम दिया।
खबर अपडेट हो रही है....