देवास में प्रभारी तहसीलदार के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी, रंगपंचमी मनाने इंदौर गई थीं, रेकी कर 80 हजार चुरा ले गए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
देवास में प्रभारी तहसीलदार के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी, रंगपंचमी मनाने इंदौर गई थीं, रेकी कर 80 हजार चुरा ले गए

अभिषेक सोनी, DEWAS. देवास शहर की पॉश कॉलोनी स्थित प्रभारी तहसीलदार के सरकारी आवास का ताला तोड़कर चोर 80 हजार रुपए नकद और अन्य सामान ले गए। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के दौरान प्रभारी तहसीदार पूनम तोमर परिवार सहित रंगपंचमी मनाने इंदौर गई हुई थीं। रविवार (12 मार्च) को हुई चोरी के कुछ द्श्य सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और उसी आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। तहसीलदार के आवास में कैमरे लगे थे, लेकिन चोर ने पहले उन्हें डिस्कनेक्ट किया और फिर घटना को अंजाम दिया।



खबर अपडेट हो रही है....


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Dewas Tehsildar government house theft in-charge Tehsildar house theft Dewas theft Dewas Rangpanchami theft देवास तहसीलदार सरकारी आवास चोरी प्रभारी तहसीलदार आवास चोरी देवास चोरी देवास रंगपंचमी चोरी