MP: ज्वेलरी शॉप का शटर उठाकर पहले बच्चों को घुसाया, पांच लाख के जेवरात लेकर फरार

author-image
एडिट
New Update
MP: ज्वेलरी शॉप का शटर उठाकर पहले बच्चों को घुसाया, पांच लाख के जेवरात लेकर फरार

इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना इलाके की प्रिंस ज्वेलरी शॉप में एक चोरी की वारदात सामने आई है। यहां चोरी करने वाले गिरोह ने नए तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शुनिवार सुबह 4 से 5 बजे के दौरान चोरी करने के लिए बदमाश ने पहले प्रिंस ज्वैलरी शॉप (Jewellery Shop) का शटर उठाया। इसके बाद उसमें बच्चों को घुसाया। इस तरह बदमाश दुकान में रखे करीब 5 लाख के गहने लेकर फरार हो गए।

6 की टोली में बच्चे घुसे

चोरी की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। फरियादी हुकुम सोनी ने बताया की शनिवार को कम उम्र के 6 चोर कॉलोनी में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने तुरंत शटर उचकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान पर वह पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। CCTV में साफ दिख रहा है कि शटर उठाने के बाद बच्चा दुकान में दाखिल होता है। 

जेवरात वारदात jewellary shop प्रिंस ज्वेलरी ज्वेलरी शॉप में चोरी The Sootr इंदौर में चोरी indore chori indore prince jewellary indore theft children Indore