MP में 15 अप्रैल तक नहीं सताएगी तेज गर्मी, कई शहरों में आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
MP में 15 अप्रैल तक नहीं सताएगी तेज गर्मी, कई शहरों में आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार

BHOPAL. मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी से राहत रहने वाली है। ऐसा राजस्थान में चक्रवात की वजह से होगा। मौसम विभाग के मुताबिक कई शहरों में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को खंडवा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। वहीं छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी हुई।



अप्रैल में तापमान कम



अप्रैल में मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 36-37 डिग्री के आसपास ही चल रहा है। वहीं पिछले साल अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले थे। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में मौसम का मिजाज बदला है। इन शहरों में भी तापमान 37 डिग्री के आसपास ही है। वहीं रात का तापमान भी कम है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रात का तापमान 20-21 डिग्री के आसपास ही है।



गर्मी का असर क्यों ज्यादा नहीं



मौसम विभाग के मुताबिक सेंट्रल राजस्थान में चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। इस वजह से बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है। सुबह मौसम साफ रहता है, लेकिन दोपहर के बाद बादल छाने लगते हैं। हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से 2-3 दिन मौसम बदला हुआ रहेगा। तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा।



13 से 15 अप्रैल के बीच तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी



मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 अप्रैल के बीच थोड़ा तापमान बढ़ने का अनुमान है। ये तापमान सामान्य से कम ही रहेगा। भोपाल में तापमान 37 डिग्री तक होना चाहिए, लेकिन फिलहाल ये 36 डिग्री पर टिका हुआ है। वहीं इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत दूसरे शहरों की भी ऐसी ही स्थिति है।



ये खबर भी पढ़िए..



देश में कोरोना के केस बढ़ने के पीछे XBB.1.16 वैरिएंट, ये काफी तेजी से फैलता है; WHO लगातार कर रहा निगरानी



मध्यप्रदेश में राजगढ़ सबसे गर्म



मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। राजगढ़ सबसे ज्यादा तप रहा है। शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन राजगढ़ में पारा 40 डिग्री के पार रहा। अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल और जबलपुर का तापमान 37 डिग्री से ज्यादा, वहीं इंदौर में 36 और ग्वालियर में तापमान 38 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। दमोह, रतलाम, नर्मदापुरम, उमरिया, खरगोन और धार में तापमान 38, मंडला, खंडवा और खजुराहो में पारा 37 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।


no strong heat till April 15 राजस्थान के चक्रवात का असर मध्यप्रदेश में मौसम मध्यप्रदेश में तापमान MP weather हल्की बारिश 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं effect of cyclone in Rajasthan temperature in Madhya Pradesh light rain