भोपाल में 4-5 मई को नहीं होगी पानी की सप्लाई, निगम कोलार लाइन में सुधार के लिए ले रहा शटडाउन, 100 से ज्यादा क्षेत्रों पर असर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में 4-5 मई को नहीं होगी पानी की सप्लाई, निगम कोलार लाइन में सुधार के लिए ले रहा शटडाउन, 100 से ज्यादा क्षेत्रों पर असर

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 और 5 मई को कोलार पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे शहर के करीब 100 से ज्यादा इलाकों में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ेगा। मुख्य रूप से आरिफ नगर, तुलसीनगर, चूना भट्‌टी, सुभाष नगर, छोला, खटीकपुरा, शिवाजी नगर, दुर्गा नगर बस्ती, शाहपुरा, मारवाड़ी रोड, मंगलवारा, टीला जमालपुरा, कोटरा, नेहरू नगर, माता मंदिर क्षेत्र, त्रिलंगा समेत अनेक क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। बताते हैं, कोलार प्रोजेक्ट के अशुद्ध जल पंपगृह की पाइप लाइन में सुधार के लिए नगर निगम शट-डाउन ले रहा है। इसके चलते वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने लोगों का सलाह दी है कि उपभोक्ता बुधवार, 3 मई को ही पानी की इतनी व्यवस्था कर लें। जिससे उन्हें गुरुवार और शुक्रवार का काम चल सके।



निगम करेगा लीकेज सुधार, इसलिए रहेगा शटडाउन



नगर निगम की कोलार जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत अशुद्ध जल पंप गृह की 1500 एमएम व्यास की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज सुधार कार्य के लिए गुरुवार, 4 मई को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शटडाउन लिया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण कोलार जलप्रदाय परियोजना से संबंधित क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी।



ये भी पढ़ें...








 4 मई को इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी सप्लाई



जानकारी के अनुसार दुर्गा नगर बस्ती, कोलार कॉलोनी, चूना भट्टी, ज्योति बा फुले नगर, प्रियदर्शनी नगर, तुलसी नगर, शिवाजी नगर, पंपापुर, नया बसेरा, राजीव नगर, शारदा नगर ए-ब्लॉक, श्रीनगर कॉलोनी, पूर्वी निशातपुरा, आरिफ नगर, न्यू आरिफ नगर, अटल अय्यूब नगर, छोला रोड, एकता नगर, फूटा मकबरा, सुभाष नगर, कबाड़खाना, काजी कैंप, सुंदर नगर, शाईन कॉलोनी, एहले हदीस मस्जिद क्षेत्र, सद्भावना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, बाफना कॉलोनी, कैची छोला, इब्राहिमपुरा टंकी, गिन्नौरी, इस्लामपुरा, खटीकपुरा, कंजरपुरा, बागमुफ्ती साहब, बाग मुंशी हुसैन खां, पुतलीघर, बाल विहार, नूर महल आदि।



5 मई को यहां सप्लाई नहीं



अंबेडकर नगर, आराधना नगर, नेहरू कॉलोनी, चित्रगुप्त नगर, सुदामा नगर, राहुल नगर, निवेश नगर, वैशाली नगर, सुरूची नगर, गवर्नमेंट क्वार्टर कोटरा, संजय कॉम्पलेक्स, गीतांजली कॉम्पलेक्स, कोटरा सुल्तानाबाद, तुलसी नगर, नेहरू नगर, हर्षवर्धन नगर, माता मंदिर क्षेत्र, शाहपुरा सी-सेक्टर, बीडीए मल्टी, त्रिलंगा, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी, सहयोग परिसर, सौम्या विहार। फॉरच्यून प्राइड, बसंत कुंज, शाहपुरा गांव, शाहपुरा छावनी, भरत नगर, श्याम नगर, एलआईजी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शारदा नगर कॉलोनी बी एवं सी ब्लॉक, नगर निगम कॉलोनी, नारियलखेड़ा गांव, फिजा कॉलोनी, गौतम नगर, संत कंवरराम कॉलोनी, फिरदोस नगर, पश्चिम निशातपुरा, कृष्णा कॉलोनी, पीजीबीटी कालेज रोड, टीला जमालपुरा, हरिजन बस्ती, शोभाराम की बावड़ी, जनता क्वार्टर, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मोती क्वार्टर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, पन्ना क्वार्टर, हरी मजार क्षेत्र, बीडीए कॉलोनी।

जमालपुरा गांव, नई बस्ती वसुंधरा कॉलोनी, मारवाड़ी रोड, मस्जिद शकुर खां क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, मंगलवारा, कोतवाली रोड, पायगा, लोहा बाजार रोड क्षेत्र, इस्लामपुरा, खटीकपुरा, कंजरपुरा, बागमुफ्ती साहब, बाग मुंशी हुसैन खाँ, पुतलीघर, बाल विहार, नूर महल क्षेत्र आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।


MP News मध्यप्रदेश न्यूज no water supply in Bhopal May 4-5 no water supply May 4-5 no water supply Bhopal no water supply Kolar line भोपाल में 4-5 मई को पानी की सप्लाई नहीं पानी की सप्लाई 4-5 मई को नहीं पानी की सप्लाई नहीं होगी कोलार लाइन में सुधार के लिए बंद रहेगी सप्लाई