Jabalpur. प्रदेश में होने जा रहे दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार कॉपियों में क्यूआर कोड चस्पा किया जा रहा है। विशेष विषयों की आंसरशीट में इस बार यह नवाचार किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल में प्रायोगिक तौर पर यह नवाचार किया जा रहा है। अगर इस नवाचार में सफलता मिलती है तो अगले सत्र से हर आंसरशीट पर क्यूआर कोड रहेगा। यह नवाचार कॉपियों की अदला-बदली की संभावना को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।
आंसरशीट के पन्ने भी बढ़ाए जाऐंगे
बोर्ड ने इस बार कॉपियों के पेज भी 20 से बढ़ाकर 32 कर दिए हैं। इसके अलावा 4 सेट के प्रश्नपत्र छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाऐंगे। वहीं पन्ने बढ़ाए जाने के बाद स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री कॉपियां नहीं दी जाऐंगी। क्योंकि बोर्ड ने पर्याप्त संख्या में पन्ने मुख्य आंसरशीट में ही उपलब्ध करा दिए हैं।
- यह भी पढ़ें
एक ही कॉपी में देने होंगे सभी उत्तर
इस नवाचार के बाद परीक्षार्थियों को एक ही कॉपी में सभी प्रश्नों के पूरे उत्तर लिखने होंगे। इसके अलावा पहले हर प्रश्न पत्र के 3 सेट दिए जाते थे उसके बजाय अब प्रश्न पत्रों के 4 सेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाऐंगे ताकि नकल पर बंदिश लगाई जा सके। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं को देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
बता दें कि बीते वर्षों तक स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान सप्लीमेंट्री कॉपी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इस संबंध में बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा के लिए 8 प्रकार की कॉपियां आई हैं। कई में क्यू आर कोड, ओएमआर शीट भी होगी। सप्लीमेंट्री कॉपियां दिए जाने की व्यवस्था इस बार नहीं है।
बता दें कि इस बार जबलपुर में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 50 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा में नकल को रोकने न केवल त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था होगी वहीं किसी भी प्रकार से नकल न होने पाए इसके लिए बोर्ड विशेष इंतजाम कर रहा है।