Damoh. दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में संचालित भारतीय स्टेट बैंक में एक अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया है। हालांकि चोर अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया और यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक मैनेजर उदय प्रताप शाक्य के द्वारा जबेरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
लॉकर खोलने में रहा नाकाम
मैनेजर के द्वारा बताया गया है कि बीती रात कोई अज्ञात चोर बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा जहां उसने लाकर के पास लगे तालों को तोड़ा और लाकर खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके अलावा उसने बैंक में नकदी खोजने का भी प्रयास किया लेकिन इसमें भी उसे सफलता हासिल नहीं लगी। बैंक के अंदर करीब 4 ताले अज्ञात चोर के द्वारा तोड़े गए।
- यह भी पढ़ें
सीसीटीवी कैमरों की जानकारी थी चोर को
बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर कैद हो गया, लेकिन वह इतना शातिर था कि अपना चेहरा और पूरे शरीर को उसने सफेद रंग के कपड़े से ढका हुआ था। जिसमें उसका चेहरा नहीं दिखाई दिया, लेकिन घटना जरूर घटित होते दिख रही है। आज सुबह जब बैंक खुला तो उन्हें घटना की जानकारी लगी और इसके बाद तत्काल ही जबेरा थाना पुलिस को सूचित किया गया।
अब पुलिस को चोर की तलाश
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि चोर, चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सका, लेकिन इस बात से अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि अब घरों के अलावा चोरों के निशाने पर बैंक भी आ गए हैं और यह बेधड़क इस तरह से बैंक के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।