शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में हुई लाखों की चोरी, सोने-चांदी के गहने और महंगे बर्तन हुए गायब

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में हुई लाखों की चोरी, सोने-चांदी के गहने और महंगे बर्तन हुए गायब

शिवम साहू, SHAHDOL. एमपी के शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि सांसद के राजेन्द्रग्राम स्थित निवास से लाखों रुपए की चोरी हुई है। सांसद हिमाद्री एक माह से दिल्ली में थीं और उनके पति नरेंद्र मरावी कोतमा गए हुए थे। सांसद ने इस सम्बन्ध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।



यह है पूरा मामला



दिल्ली से जब वो अपने घर पहुंचीं, तो उन्हें इस चोरी की वारदात के बारे में पता चला। पुष्पराजगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सांसद के घर की आलमारी से अज्ञात चोरों ने बेशकीमती सोने, चांदी के गहनों के अलावा सोने, चांदी के बर्तन भी चोरी किए हैं। 18 नवंबर को जब हिमाद्री सिंह दिल्ली से अपने लौटीं, तो उन्होंने देखा कि आलमारी में रखे गहनों गायब हैं।



ये सामान हुआ है चोरी 



चोरी के सामान में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास, एक नग चांदी की चम्मच, एक नग चांदी की चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, दो नग हार, सोने की दो नग चेन, एक नग घड़ी जिनका वजन लगभग 9-10 तोले था। इनकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है।

 


MP News एमपी न्यूज Theft in Himadri Singh house robbery at Shahdol MP residence हिमाद्री सिंह के घर में चोरी शहडोल सांसद के आवास पर डाका