दमोह में बिजली कार्यालय में लगी ATP मशीन को चोरों ने बनाया निशाना, मशीन के लाकर से 3 लाख 40 हजार ले उड़े चोर 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बिजली कार्यालय में लगी ATP मशीन को चोरों ने बनाया निशाना, मशीन के लाकर से 3 लाख 40 हजार ले उड़े चोर 

Damoh. दमोह में एटीएम मशीन में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अब एटीपी मशीन को निशाना बनाने वाला गिरोह सामने आ गया है। जी हां दमोह के किल्लई नाका में संचालित बिजली दफ्तर की एटीपी मशीन को चोरों ने अपना निशाना बनाया। ऑनलाइन बिल भरने वाली  एटीपी मशीन से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली और मौके से भाग निकले। आज सुबह  मशीन ऑपरेटर कार्यालय पहुंचा और उसने मशीन का लाकर खोला तो वहां पैसे ना देख कर हैरान रह गया। 



चोरी की घटना सामने आने के बाद तत्काल ही बिजली कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि दफ्तर के मेन गेट पर ताला लगा रहा इसके बाद भी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस चोरों की छानबीन में जुट गई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर हाईकोर्ट में अवैध धर्मस्थलों के मामले में सरकार ने दिया जवाब, धर्मस्थल हटाने की कार्रवाई जारी है



  •  ऑपरेटर अमित खरे ने बताया कि वह रात करीब साढे 8 बजे एटीपी मशीन के लॉकर में 3 लाख 40 हजार रुपए रखकर अपने घर चला गया था। कार्यालय  के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था।  आज सुबह जब वह कार्यालय पहुंचा और अपने कक्ष में जाकर एटीपी मशीन देखी तो उसके लॉकर में रखे 340000 रुपए गायब थे और लाकर का ताला टूटा हुआ था। कुछ स्थानों पर चोर अपने निशान भी छोड़ गया है, परिसर की एक दीवार से कूदकर भागने के निशान मिले हैं।  तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।



    कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने कहा कि बिजली विभाग के  कार्यालय में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और मेन गेट का ताला भी नहीं टूटा है, इसलिए मामला बेहद संवेदनशील है, मामले की जांच की जा रही है। फिर भी हम अपने तंत्र की मदद से चोरों का पता लगा लेंगे। 


    Damoh News दमोह न्यूज़ Thieves targeted the ATP machine thieves took away 3.40 lakh thousand from the locker the machine is installed in the electricity office ATP मशीन को चोरों ने बनाया निशाना लाकर से 3.40 लाख हजार ले उड़े चोर बिजली दफ्तर में लगी है मशीन