SEHORE: हैंडराइटिंग खराब होने पर तीसरी के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज, ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की घटना 

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE: हैंडराइटिंग खराब होने पर तीसरी के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज, ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की घटना 

Sehore. एक मासूम छात्र के साथ निजी स्कूल में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है, जहां बच्चे द्वारा होमवर्क नहीं करने की बात को लेकर महिला प्राचार्य द्वारा 9 साल के छात्र को बेरहमी से पीटा गया। इस पूरे मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला इछावर रोड स्थित ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस का है। जहां पर कक्षा तीन में अध्यनरत 9 वर्षीय छात्र अयान रिजवान के साथ शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्य मोनिका शेखावत द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। छात्र के पिता रिजवान खान ने बताया कि स्कूल से आकर उसका बेटा रोने लगा, पूछने पर उसने बताया कि मेरी हैंडराइटिंग खराब है और कॉपी पूर्ण नहीं हुई , इसलिए स्कूल के प्राचार्य ने मुझे पीटा।  पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में थाना कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिला प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।



एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन



दूसरी ओर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ स्कूल ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस में एक शिक्षिका द्वारा पांच अगस्त को कक्षा तीसरी के मासूम छात्र आयान रिजवान की डण्डे से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है। इस मासूम छात्र के शरीर पर लगे घाव बता रहे हैं कि उस पर क्या बीती होगी। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं भी इस दर्दनाक घटना से डरे-सहमे हैं। जिसने भी यह क्रूर्रता देखी उसका दिल दहल गया। हमारी मांग है कि विद्यालय व आरोपित शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई की जाए।


Sehore News student brutally beaten Global School of Excellence student beating सीहोर न्यूज छात्र की बेरहमी से पिटाई छात्र को पीटा शिक्षक ने छात्र को पीटा बेरहमी से मारपीट मासूम को शिक्षक ने पीटा मासूम की पिटाई शिक्षक की हैवानियत