/sootr/media/post_banners/f9da516ee430b5f6b903cce6561d156bf7f07b9a08e57cb019dd5cd7aa1366f0.jpeg)
BHPOAL. वैलेंटाइन डे यानी प्यार के इजहार का दिन। वेलेंटाइन डे पर आपने प्यार के हसीन किस्से तो खूब सुने और देखे होंगे। मगर आज हम कुछ ऐसे किस्से लेकर आए हैं जो टीवी स्क्रीन और अखबार के पन्नों में बेहद चर्चित रहे। किसी ने इन किस्सों पर चटखारे लिए तो किसी ने अफसोस जताया, किसी को इस कमीने इश्क की वजह से जान से हाथ धोना पड़ा तो किसी के प्यार का पंचनामा बन गया। आइए आपको दिखाते हैं मध्यप्रदेश से जुड़ी हाईप्रोफाइल लव स्टोरीज जो मीडिया में छाई रही अदालतों में जिनका जिक्र हुआ। जिन्होंने धर्म, राजनीति और प्रशासन के गलियारों में एक समय मचाई खलबली। हमारी ये स्टोरी पूरी तरह से मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है...
कोई लव ट्राएंगल में फंसा, कोई आरोपों की आग में झुलसा, किसी ने इज्जत की उड़ाई धज्जियां तो किसी के वायरल ऑडियो ने बटोरी सुर्खियां। किस्से खूब हैं, भरपूर हैं और सार्वजनिक तौर पर हरसूं हैं।
बीजेपी नेता ध्रुवनारायण सिंह का लव ट्राएंगल
बीजेपी के ध्रुवनारायण सिंह एक ऐसे रसूखदार नेता जिनकी लाइफ स्टाइल रॉयल रही। विधायक बनें, पर्यटन निगम के अध्यक्ष भी। लेकिन जिंदगी में इश्क ने दस्तक क्या दी, सबकुछ छीन ले गया। ध्रुवनारायण सिंह का नाम आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद और जाहिदा परवेज के लव ट्राएंगल से चर्चा में आया। जाहिदा परवेज की डायरी ने परत दर परत इश्क की दास्तां को सबके सामने ला दिया, इस इश्क का अंजाम बेहद बुरा हुआ। एक प्रेमिका ने दूसरी प्रेमिका को इस संसार से रुखसत कर दिया, एक संसार छोड़ गई तो दूसरी जेल की सलाखों के पीछे।
यह खबर भी पढ़ें
आरोपों की आग में झुलसे सिंघार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की मोहब्बत का अंजाम भी अपराध तक पहुंच गया। शाहपुरा स्थित बंगले पर उमंग सिंघार की गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज ने खुदकुशी कर ली। सिंघार जल्द ही सोनिया से शादी करने वाले थे, लेकिन इश्क परवान चढ़ने के साथ ही सोनिया फांसी पर चढ़ गई। उमंग के साथ एक दूसरी प्रेम कहानी भी है जिसमें पत्नी ने पति के ही खिलाफ बलात्कार की धारा लगा दी। जिस पत्नी ने बलात्कार का केस किया उससे जान पहचान एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई। प्यार परवान चढ़ा, शादी हुई। मगर उमंग सिंघार बलात्कार के आरोपी बन गए।
राज्यवर्धन की साक्षी
मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के रिश्ते की साक्षी ने जमाने के सामने रिश्ता उजागर कर दिया। हालांकि, बाद में उसने कहा कि वायरल वीडियो में वो नहीं थी। यह कहानी उस साक्षी पांडे की है जिसने एक होटल में पहुंचकर मंत्री से अपने नजदीकी रिश्तों को बताकर धौंस जमाई। रिश्ते इतने नजदीकी बताए कि होटल के प्रबंधक भी कुछ नहीं बोल पाए। जब वीडियो मीडिया में वायरल हुआ तो सब कुछ वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। युवती ने वीडियो से खुद को दूर कर लिया, मगर इस वीडियो के चर्चे कई दिनों तक फिजाओं में सुनाई देते रहे।
श्वेता ने धो दी एसके मिश्रा की श्वेत छवि!
पूर्व आईएएस एसके मिश्रा एक समय प्रशासनिक गलियारों में सबसे बड़े अफसर माने जाते थे। सीएम के प्रमुख सचिव रहे मिश्रा की इजाजत के बिना सीएम सचिवालय में पत्ता भी नहीं हिलता था, लेकिन एक वायरल आडियो ने मिश्रा की श्वेत छवि को धूमिल कर दिया। ये आडियो श्वेता स्वपनिल जैन के साथ था। बातें बहुत अंतरंग थीं। इस प्रेम कहानी को सियासी गलियारों में खूब चटखारे लेकर सुना गया।
पुरुषोत्तम की टूटी मर्यादा
वरिष्ठ आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की लव स्टोरी भी मीडिया में खूब चर्चित हुई। पुरुषोत्तम ने ऐसी मर्यादा लांघी जो एक युवती के घर पर जाकर खत्म हुई। पत्नी को पता चला तो विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की पत्नी की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया। आखिर इस कहानी का अंजाम उनकी उत्तम छवि को तार-तार कर हुआ।
हनीट्रैप में फंसे हरभजन
इंदौर नगर निगम के सिटी इंजीनियर हरभजन ऐसे मामले में फंसे कि कद भी गया और पद भी। इश्क फरमाते फरमाते हो गए ब्लैकमेलिंग का शिकार और ऐसे शिकार हुए कि 3 करोड़ देने की नौबत आ गई। तब जाकर खुद ही रिपोर्ट करने थाने पहुंचे और फिर हुआ खुलासा। सियासत, सेक्स और सीडी के कॉकटेल का, हनीट्रैप के जाल में कई और नेता अफसर फंसे थे। नामों का खुलासा नहीं हुआ मगर हरभजन सभी की जुबां पर रहे।
भंवर में फंसे भय्यूजी महाराज
भय्यूजी महाराज उर्फ उदय देशमुख एक मॉडल सरीखा संत। जिसकी लाइफ स्टाइल आला दर्जे की थी, लेकिन पहली पत्नी की मौत के बाद इश्क के जाल में ऐसे फंसा कि उलझकर रह गया। भय्यूजी महाराज की जिंदगी में आई पलक ने पलकें ही झपकने नहीं दी। रातों की नींद हराम हुई, दिन का चैन खो गया। अंतरंग पलों की अश्लील सीडी बना चुकी पलक ने शादी के लिए दबाव बनाया तो महाराज का झुकाव शिष्या आयुषी की तरफ हुआ। शिष्या आयुषी के साथ सात फेरे लिए तो बेटी खफा हो गई। इसी खींचतान में तनाव का शिकार हुए भय्यूजी महाराज ने खुद ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली।