बालाघाट का यह शिवधाम पूजन और तंत्र-मंत्र साधना का खास स्थल, श्मशान पर बसा है औघड़दानी का कोटेश्वरधाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट का यह शिवधाम पूजन और तंत्र-मंत्र साधना का खास स्थल, श्मशान पर बसा है औघड़दानी का कोटेश्वरधाम

Balaghat, Sunil Kore. बालाघाट में देवों के देव महादेव का पूजन सावन मास और महाशिवरात्रि पर विशेष माना जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा खास महाशिवरात्रि का पूजन होता है, जिसमें परमपिता परमेश्वर भगवान शिव और आदिशक्ति माता पार्वती का मिलन होता है। अर्द्धनारेश्वर बनने के बाद भगवान महादेव के इस पर्व पर, देवालयों की अपनी गाथा है। जिसमें बालाघाट जिले के लांजी स्थित कोटेश्वर धाम, उनमें से एक है। 



यह मंदिर अपने आप में इसलिए भी अलग है कि यह मंदिर श्मशान स्थल पर होने के साथ ही नरसिंह मंदिर होने से यह शिवधाम पूजन और तंत्र-साधना के साधकों के लिए खास स्थल है। इतिहास में दर्ज जानकारी की मानें तो 18 सौ ईसवी में अस्तित्व में आये बरामदे का निर्माण 1902 में ब्रिटिश शासनकाल में तत्कालीन तहसीलदार रामप्रसाद दुबे की निगरानी में होने की बात कही जाती है। जहां प्रतिवर्ष सावन और महाशिवरात्रि पर खासी भीड़ होती है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • ़दमोह में है 950 ई. का प्राचीन शिव मंदिर, कल्चुरीकालीन शासकों ने करवाया था कोड़ल मंदिर का निर्माण



  • सात दिवसीय मेले का होता है आयोजन



    महाशिवरात्रि से ही लांजी मुख्यालय में मेले का भी आयोजन किया जाता है। लगभग सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में दूर-दराज के व्यापारी, यहां आते है। पुरात्व विशेषज्ञों की मानें तो मंदिर में कल्चुरीकालीन कलाकृतियां है। जो मंदिर का इतिहास बयां करती है। महाशिवरात्रि पर बाबा कोटेश्वर धाम में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा कोटेश्वर के दर्शन करने शिवभक्त कतारों से पहुंचे और बाबा के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। एक जानकारी के अनुसार अल सुबह से देररात्रि तक हजारों दर्शकों ने बाबा कोटेश्वर धाम में भगवान के दर्शन, पूजन और आशीर्वाद का लाभ लिया।



    श्मशान भी है महादेव का स्थल




    पुराणों के अनुसार श्मशान भी देवाधिदेव महादेव का स्थल है। इसलिए उन्हें औगढ़दानी आशुतोष भी कहा जाता है। भगवान शिव मुर्दे की भस्म को रमाते हैं। वहीं बालाघाट का कोटेश्वर धाम तंत्र-मंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध है। यहां सालभर पड़ने वाली अमावस्या की रात तांत्रित गतिविधियां होती देखी जा सकती हैं। 


    Balaghat News the ashes of the dead are used as oblations मुर्दे की भस्म लगते हैं औगढ़दानी इस शिव मंदिर में होती है तंत्र साधना श्मशान पर बसा कोटेश्वरधाम बालाघाट न्यूज़ Tantra Sadhana is done in this Shiva temple Koteshwardham is situated on the crematorium
    Advertisment