ग्वालियर में कांग्रेस नेता को धमकी देने वाले अभी भी बेसुराग, नाराज कांग्रेस नेता एसपी से मिले,सौंपा ज्ञापन 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में कांग्रेस नेता को धमकी देने वाले अभी भी बेसुराग, नाराज कांग्रेस नेता एसपी से मिले,सौंपा ज्ञापन 

देव श्रीमाली, GWALIOR. संत रविदास जयंती समारोह दिवस के मौके पर 5 फरवरी को पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे की तैयारियों के सिलसिले में ग्वालियर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह चौहान को एक युवक ने धमकी दी थी। धमकी, ग्वालियर के थाटीपुर इलाके के दशहरा मैदान में अज्ञात युवक द्वारा जान से मारने का पत्र देने के मामले की गुत्थी अभी तक ग्वालियर पुलिस नहीं सुलझा सकी है। इससे नाराज काँग्रेस ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। काँग्रेस ने कहा कि जब नेताओं को खुले आम धमकियां दी जा रहीं हैं, यही बीजेपी की विकास यात्रा है। 



कार्यवाही न होने पर जताई चिंता



ग्वालियर जिला ग्रामीण कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे और ग्रामीण कांग्रेस के नेता साहिब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचा और एडिशनल एसपी से मिलकर, इस पर चिंता जताई कि कांग्रेस नेता चौहान को सरे आम धमकी भरा पत्र दिया गया। वह पुलिस को सौंप भी दिया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होना चिंता की बात है। इसके बाद ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।





चुनाव में हार की आशंका से भयभीत बीजेपी धमकी पर उतरी



 कांग्रेस नेताओं ने यहां मीडिया के बीच आरोप लगाया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं से घबराई हुई है और खुलेआम कांग्रेस नेताओं को अब धमकी भी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस से मांग है जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषी आरोपियों को पकड़े। उन्होंने सवाल किया कि जब प्रदेश में नेता भी सुरक्षित नहीं है तो क्या बीजेपी का यही विकास है जिसके नाम पर वह यात्रा निकाल रही रही है।



पुलिस बोली, जांच जारी है



एडिशनल एसपी मोतिउर्र रहमान ने कहा कि कांग्रेस नेता एक धमकी भरे पत्र के बारे में ज्ञापन देने आए थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही इनमें कार्रवाई होगी।


कांग्रेस नेता को धमकी Congress in Gwalior threat to Congress leader no FIR against those who threatened Congress leaders submitted memorandum Gwalior Congress submitted memorandum to SP ग्वालियर में कांग्रेस धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर नहीं कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा ग्वालियर कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपा