इंदौर में हाईकोर्ट के वकील गड़कर के बाद विहिप नेता संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में हाईकोर्ट के वकील गड़कर के बाद विहिप नेता संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी

INDORE. इंदौर में विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। उन्होंने शनिवार (25 मार्च) रात तिलक नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें, बीते सप्ताह हाईकोर्ट के वकील मनीष गड़कर पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, उन्हें भी आरोपियों ने सर तन से जुदा करने की धमकी दी थी।



क्या शिकायत दर्ज कराई



तिलक नगर पुलिस के मुताबिक, संतोष वर्मा इंदौर में विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक हैं। वर्मा ने शिकायत में बताया कि वे गोकुल रेसीडेंसी में रहते हैं। उनकी कार पर हरे रंग का लिफाफा रखा था। उसमें एक पत्र था, जिसमें लिखा था कि तुम एक वर्ग के खिलाफ काम कर रहे हो। तुम काफीर हो। अगर कहना नहीं माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। वर्मा ने बताया कि वे मतांतरण और लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ इंदौर में अपने साथियों के साथ मुहिम चला रहे हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।



ये भी पढ़ें...






विहिप के लिए काम करते हैं संतोष



संतोष शर्मा विश्व हिंदू परिषद के लिए काम करते हैं। उन्होंने बातचीत में बताया कि मेरे सहयोगी शरद और ड्राइवर योगेश भी मौके पर साथ थे। वह रेस्टोरेंट से फलाहार लेकर निकले थे। इसके बाद वे मूसाखेड़ी से पिपल्याहाना जाने के लिए कार में बैठे। तभी उनकी नजर इस लेटर पर पड़ी थी। संतोष ने बताया कि लगातार इंदौर में हो रही धर्मांतरण, लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ वह अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। वर्मा का मानना है कि डराने के लिए ये लेटर उनकी गाड़ी पर रखा गया है।



हिंदूवादी नेता को मिल चुकी धमकी



इससे पहले हिंदूवादी नेता तन्नु शर्मा को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। कुछ समय पहले पठान मूवी के विरोध में इंदौर में प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद तन्नु शर्मा को ये धमकी मिली थी, लेकिन बाद में पुलिस ने सभी पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा था।



इन वकीलों को भी मिली थी धमकी



सिर तन से जुदा करने के मामले में वकील अनिल नायडू और सदर बाजार के वकील मनीष गड़कर को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Indore VHP leader Santosh Sharma threatened VHP leader Santosh Sharma threatened Santosh Sharma threatened Indore VHP leader threatened इंदौर विहिप नेता संतोष शर्मा को धमकी विहिप नेता संतोष शर्मा को धमकी संतोष शर्मा को धमकी इंदौर विहिप नेता को धमकी