दमोह में पं. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आसाराम को ढोंगी कहने पर धमकी, पत्रकार को मिली फोन पर धमकी, पुलिस में शिकायत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पं. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आसाराम को ढोंगी कहने पर धमकी, पत्रकार को मिली फोन पर धमकी, पुलिस में शिकायत

Damoh. दमोह में होमगार्ड ग्राउंड पर चल रही श्रीराम कथा आयोजन स्थल पर सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य में एक पत्रकार ने ढोंगी बाबाओं का जिक्र करते हुए आशाराम  का नाम लिया था। जिसके बाद  शाम को  पत्रकार को फोन पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धमकी  दी गई।  धमकी के बाद पत्रकारों ने कोतवाली में जाकर एक लिखित आवेदन दिया है ताकि अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो सके।



धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकार के सवालों का जवाब दिया




बता दें सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में उन्होंने कई लोगों को नाम लेकर बुलाया और उनके सवाल बता कर उनके जवाब और उनका समाधान दिया । इसी बीच उन्होंने पत्रकार बीडी शर्मा को बुलाया और तीन पर्चे लिखे, उन पर्चों के पीछे उन्होंने नंबर लिख दिए  और कहा कि वह जिस किसी को भी यहां लेकर आएंगे और जिस व्यक्ति के लिए जो भी पर्चा पढ़ने को कहेंगे उसका वही पर्चा लिखा मिलेगा। इसके बाद  बारी - बारी से पत्रकार ने तीनों पर्चों को अपने मुताबिक नंबर बताए और शास्त्री  ने उन पर्चों को पड़ा , जिसमें वह व्यक्ति के निकले जिसके लिए पत्रकार ने वह नंबर दिलवाया था । 



लाइव कार्यक्रम में लिया था आसाराम का नाम



इसके बाद पीठाधीश्वर ने पत्रकार से कहा कि मुझे पता है कि तुम संदेह रखते हो , लेकिन अब तुम्हारा अनुभव क्या बोलता है । इस पर पत्रकार ने कहा कि पहले उसे लगता था कि यह सब ढोंग है , लेकिन जो मैंने खुद देखा उससे लगता है कि कुछ ना कुछ तो है  भगवान है । इसी दौरान पत्रकार ने यह भी कह दिया कि यह बात भी सही है कि कुछ ढोंगी बाबा जैसे आसाराम के कारण सभी बदनाम हो रहे हैं और इसलिए शक की सुई घूमती रहती है । पत्रकार की इस बात को धाम के यूट्यूब चौनल पर लाइव दिखाया जा रहा था । 




  • ये खबर भी पढ़ें


  • बागेश्वर धाम की पार्किंग के लिए प्रशासन तोड़ रहा मकान, प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन



  • शाम को मोबाइल पर मिली धमकी



    शाम को पत्रकार बीडी शर्मा को दो अलग - अलग नंबरों से फोन आया और आसाराम को ढोंगी कहने पर उसने धमकी दी । इसके बाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई । कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि साइबर सेल को आवेदन दिया है ताकि आरोपी का पता लग सके । जैसे ही आरोपी की पहचान होगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा।


    Damoh News दमोह न्यूज Asaram's controversy in Ramkatha Dhirendra Shastri's court incident journalist called Asaram a hypocrite received threats on phone रामकथा में आसाराम का विवाद धीरेंद्र शास़्त्री के दरबार की घटना पत्रकार ने आसाराम को कहा ढोंगी फोन पर मिली धमकियां