मिर्ची बाबा को मिली धमकी: बोला- ग्वालियर आना छोड़ दो, नहीं तो बम से उड़वा दूंगा

author-image
एडिट
New Update
मिर्ची बाबा को मिली धमकी: बोला- ग्वालियर आना छोड़ दो, नहीं तो बम से उड़वा दूंगा

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के चर्चित बाबा स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) को धमकी मिली है। सोमवार को उन्होंने गोला का मंदिर थाना पुलिस में मामले की FIR दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है। जिसमें बदमाश फोन पर बाबा को बम से उड़वाने की धमकी दे रहा है। बाबा को रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे धमकी मिली थी।

गार्ड देने वाला SP भी नहीं बचेगा- बदमाश

बदमाश ने बाबा को धमकी देते हुए कहा कि 'हैलो! मिर्ची बाबा बोल रहे हो, तुम ग्वालियर (Gwalior) आना भूल जाओगे। यहां आना छोड़ दो। पिछली बार बच गए थे, इस बार नहीं बचोगे। तुमको गोली मार देंगे। बम रखवाकर उड़ा देंगे। बल्लू, प्रदीप और महावीर से दूर रहो। अच्छा नहीं होगा। तुमको गार्ड देने वाले एसपी को भी नहीं छोड़ेगे।

मैं किसी से डरने वाला नहीं- मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने कहा कि गौ माता के रक्षकों के पीछे तस्कर पड़े हैं। लेकिन मैं भी चंबल की माटी का बेटा हूं। सन्यासी हूं। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने तक संघर्ष करता रहूंगा। मैं किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

mirchi baba threat The Sootr Mirchi Baba mirchi baba case mirchi baba fir मिर्ची की कॉल रिकार्डिंग मिर्ची बाबा को धमकी mirchi baba dhamki mirchi baba call record