शिवपुरी में बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को धमकी भरा कॉल, अज्ञात शख्स ने गांव आने पर टुकड़े कर देने की दी धमकी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
शिवपुरी में बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को धमकी भरा कॉल, अज्ञात शख्स ने गांव आने पर टुकड़े कर देने की दी धमकी

Shivpuri. शिवपुरी के कोलारस विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को धमकी भरा कॉल आया है। फोन करने वाले ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी है। इस बाबत विधायक ने पुलिस को शिकायत सौंपी है। मामला 12 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है, जब विधायक रघुवंशी गौशाला धर्मपुरा में थे। तभी अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल पर अज्ञात शख्स ने उन्हें धमकाया कि मेरे गांव में आना, टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। 



कोलारस टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने फोन पर धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया वह एक महिला के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का गजनी वाले बयान पर कमेंट से इनकार, बोले- संस्कृति के खिलाफ जाने वालों को बेनकाब करना जरूरी



  • पहले दी गालियां, नाम पूछा तो दे दी धमकी




    विधायक का कहना है कि फोन पर एक अज्ञात शख्स उन्हें गालियां दिए जा रहा था। जब उससे पूछा कि बोल कौन रहे हो तो उसने धमकी दी कि मेरे गांव में आना, तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। यह पूछे जाने पर कि धमकी देने वाले का नाम क्या है तो उसने फिर धमकियां देते हुए फोन काट दिया। वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में लोगों की सेवा करो तो उन्हें लूटने में लगे लोगों को काफी पीड़ा होती है। ऐसे ही लोग नशे में धमकियां देने लग जाते हैं। 



    पुलिस ने निकाली सीडीआर



    पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स का पता लगाने सायबर सेल से भी मदद मांगी है। उक्त नंबर की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है। जिसके जरिए धमकी देने वाले शख्स को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। व्यक्ति का पता लग जाने के बाद उस पर नामजद एफआईआर कराई जाएगी। 



    प्रभारी मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश



    जनप्रतिनिधि को सार्वजनिक धमकी देने के मामले को लेकर जब जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। और जांच के आदेश दे दिए हैं, उनका कहना है कि यह कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का काम है, और ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।


    Shivpuri News शिवपुरी न्यूज़ Shivpuri BJP MLA received threat call threatened to cut into pieces शिवपुरी बीजेपी MLA मिला धमकी भरा कॉल टुकड़े कर देने की दी धमकी