जबलपुर में तीन बिल्डरों ने शासन को लगाई डेढ़ करोड़ की चपत, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में तीन बिल्डरों ने शासन को लगाई डेढ़ करोड़ की चपत, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

राजीव उपाध्याय, JABALPUR. ईओडब्ल्यू ने एक शिकायत में जांच के बाद बिल्डर शंकर मच्छानी, अमित धवन, किशोर कुमार बुधवानी, मनोज कुमार व जेडीए (जबलपुर विकास प्राधिकरण) के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू के अनुसार जांच में यह बात पता चली कि जेडीए की विभिन्न योजनाओं में भूमि आवंटन के मामले में करीब डेढ़ करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी चोरी की गई। अधिवक्ता मुकेश जैन ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी।



58 हजार रुपए का स्टाम्प शुल्क चोरी 



इसकी जांच डीएसपी मंजीत सिंह ने की। जांच के दौरान यह पाया गया कि जेडीए की योजना क्रमांक 11एफ के अंतर्गत आरक्षित भू,, खंड 7240 वर्ग मीटर, योजना क्रमांक 11सी में 8530वर्ग मीटर व योजना क्रमांक 16 मुस्कान सिटी योजना क्रमांक 14 मुस्कान गोल्ड के अंतर्गत आरक्षित भूखंड 16650 वर्ग मीटर का आवंटन श्रीजी प्रमोटर एंड डेवलपर्स, ओएसिस बिल्टमार्ट प्रा. लि. एवम  मेसर्स कृष्णा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स को किया गया था। इनके द्वारा कुल 23 करोड़ 30 लाख 83 हजार रूपए निर्माण एवम विकास कार्य के लिए प्रीमियम राशि 1 हजार के स्टाम्प पर जमा कराई गई थी। अपर्याप्त राशि के स्टाम्प अनुबंध से करीब 1 करोड़ 49 लाख 58 हजार रुपए का स्टाम्प शुल्क चोरी होना मिला है।इस आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया।


Scam in Jabalpur Development Authority Fraud of crores in Jabalpur Fraud case on three builders जबलपुर में करोड़ों की धोखाधड़ी जबलपुर में तीन बिल्डरों पर मामला दर्ज जबलपुर विकास प्राधिकरण में घोटाला