इंदौर में तालिबान जैसी हरकत करने वाले 6 आरोपियों में 3 जेल और 3 पुलिस रिमांड में, लव ट्रैप का पर्चा बांटने वाले भी 5 पकड़ाए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में तालिबान जैसी हरकत करने वाले 6 आरोपियों में 3 जेल और 3 पुलिस रिमांड में, लव ट्रैप का पर्चा बांटने वाले भी 5 पकड़ाए

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में तालिबानी हरकत को अंजाम देने वाले और कट्‌टरता दिखाते हुए दो हिंदू युवक को चाकू मारने वाले छह आरोपियों को तुकोगंज पुलिस ने शनिवार सुबह कोर्ट में पेश कर दिया। इसमें से तीन को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है और बाकी तीन को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। उधर रावजी बाजार थाना एरिया में आरएसएस और बजरंग दल को बदनाम करने वाले और भगवा लव ट्रैप को लेकर पर्चें बांटने वाले पांच आरोपी भी गिरफ्तार हो गए हैं और इन्हें भी प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत जेल भेजा जाएगा। 



40-50 साथियों ने मिलकर मारा था



तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया, धेनु मार्केट में 40 से 50 की संख्या में एकजुट हुए युवक शोएब पिता मोहम्मद लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाला, मुजम्मिल अमीन लाला, सैफ उसका भाई छोटू उर्फ अरबाज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसमें शोएब, शावेज और मुजम्मिल को पुलिस रिमांड में लिया गया है और बाकी तीनों को जेल भेजने के आदेश हुए हैं। वीडियो देखकर अन्य को भी तलाश रहे हैं। 



यह हुई थी तालिबानी हरकत



एक होटल से भोजन कर मेडिकल छात्र भावेश सुनहरे रात को अपनी मुस्लिम साथी छात्रा के साथ स्कूटी से लौट रहे थे। मुजम्मिल ने इनका पीछा किया और शोएब को बताया और फिर इन्होंने आजाद नगर, नयापुरा व अन्य जगहों से युवकों को बुलाया और स्कूटी सवार भावेश व उसकी साथी को धेनू मार्केट के पास रोक लिया। इन्हें मुस्लिम लॉ को लेकर कट्‌टरता के संदेश दिए गए और कहा गया कि कैसे वह गैर मुस्लिम युवक के साथ घूम रही है। भावेश ने रक्षा सूत्र बांधा हुआ था और छात्रा ने हिजाब पहना हुआ था। भावेश से आधार कार्ड तक मांगा गया। बाद में स्कूटी सहित धमकाकर नेहरू पार्क रोड ले गए। हिमांशु सिंह और यश जोशी इन्हें बचाने पहुंचे तो शोएब और मुजम्मिल ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। भावेश ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।



पर्चा बांटने वाले यह आरोपी हुए गिरफ्तार



publive-image



वहीं भगवा लव ट्रैप में नहीं फंसने और बजरंग दल व आरएसएस के खिलाफ अनर्गल बातें लिखकर पर्चा बांटने के आरोपी तौसीफ, शाहिद अली, शादाब, सत्तार खान, शाहरूख बेग को रावजी बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर धारा 153 तो लगी ही थी अब प्रतिबंधात्मक धारा 151 भी लगाई गई है। रावजी पुलिस ने इन्हें ढूंढने के लिए एरिया के 80 कैमरे खंगाले और फिर एक-एक कर पहचान की। पूछताछ में तौसीफ ने कबूला है कि उसे आजाद नगर के युवक ने पर्चें बांटने के लिए कहा था।


Madhya Pradesh News Indore Police इंदौर पुलिस मध्यप्रदेश समाचार Indore Taliban act case of beating of Hindu youths police arrested the accused इंदौर नें तालिबानी हरकत हिंदू युवकों की पिटाई का मामला पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार