दमोह में दो भीषण सड़क हादसे तीन की मौत, कार पलटी और ट्रक रौंदा बाइक सवार को, घायलों का इलाज जारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में दो भीषण सड़क हादसे तीन की मौत, कार पलटी और ट्रक रौंदा बाइक सवार को, घायलों का इलाज जारी

Damoh. दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले  थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दो भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें एक को जबलपुर रेफर किया गया है वहीं एक जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है। एक घटना में कार अनियंत्रित हुई और दूसरी घटना में एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 



तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू




दमोह के तारादेही थाना के ग्राम खमतरा में यह कार हादसा हुआ। जहां  रामकुमार पिता नारायण सिंह लोधी उर्फ रज्जू  41 वर्ष निवासी तारादेही, गणेश पिता रूप सिंह  42 वर्ष निवासी कांटी पोड़ी थाना पाटन एवं राजेश पिता मुन्ना लोधी  22 वर्ष निवासी तारादेही तीनांे लोग कार से ग्राम खमतरा में अपनी फसल देखने जा रहे थे। रास्ते में कार बेकाबू हो गई और सड़क से उतर गई और नीचे बने फाउंडेशन पर गिर गई जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे  108 वाहन की मदद से अस्पताल लाया गया। जिसमें रामकुमार एवं गणेश को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही घायल राजेश को जबलपुर रेफर  कर दिया गया। मृतक गनेश कोनी गांव से तारादेही अपनी रिश्तेदारी में आया था और वो भी खमतरा में फसल देखने साथ में गया था जिसकी भी घटना में मौत हो गई।  पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले को जांच में लिया। उधर घायलों का इलाज जारी है। 




  • ये भी पढ़ें


  • दमोह में आपस में लड़ रहे दो सांड मोबाइल शॉप में जा घुसे, चंद मिनटों में दुकान को किया तहस-नहस



  • ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर



    दूसरी घटना देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह छतरपुर मार्ग पर इम्लाई गांव में घटित हुई। जब बाइक सवार शारदा रैकवार 44 वर्ष निवासी इमलाई और आलम शेख 55 वर्ष बाइक से दमोह की ओर आ रहे थे। तभी इमलाई गांव के समीप ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें शारदा रैकवार की मौके पर मौत हो गई और आलम शेख घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों के सुपुर्द किए गए पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


    ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा बेलगाम कार पलटी सड़क हादसों में 3 की मौत truck crushed bike riders unruly car overturned 3 killed in road accidents दमोह न्यूज Damoh News