Seoni, Vinod Yadav. सिवनी पेंच नेशनल पार्क के बफर एरिया के ग्राम गोंडेगांव में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दो ग्रामीणों के जख्मी होने की खबर है। इस घटना से ग्रामीण बेहद गुस्सा गए हैं। बाघ का रेस्क्यु करने पहुंची वन विभाग की टीम के छह वाहनों मे तोड़फोड़ कर तीन वाहनों को नाले में पलटा दिया। वहीं कुछेक अफसरों के साथ मारपीट की गई। आक्रोशित भीड़ ओर उनके जानलेवा हमले को देखकर वन अधिकारी और उनका अमला जान बचाकर भाग गया।
वन विभाग की टीम भागी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस घटना के बाद बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ हैं। वहीं विधायक अर्जुन सिंह ककोडिया भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों और ज़ख्मी लोगों को फिलहाल जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। ग्रामीणों को इस बात से गुस्सा भड़का हुआ है कि आए दिन बाघ ग्रामीण इलाकों में घुसकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जबकि वन विभाग की टीम ऐसे नाजुक मौकों पर भी काफी देर से मौके पर पहुंच रही है।
इससे पहले खवासा रेंज में मचाया था आतंक
कुछ माह पूर्व सिवनी के खवासा रेंज के कुरई के जंगलों में बाघ ने आतंक मचाया था और हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। ताजा घटना में सुखलाल बघाड़े नामक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि खेत पर काम कर रहा ललित परिहार भी घायल हुआ है। उधर ग्रामीणों ने गुस्से में वन विभाग की टीम पर किए हमले में पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट आई है।
घास के ढेर के पास छिपा है बाघ
ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने के बाद हमलावर बाघ घास के ढेर के पास छिपा हुआ है। लेकिन ग्रामीणों के गुस्से के कारण अब तक उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका। फिलहाल प्रशासन शांति व्यवस्था कायम करने के बाद बाघ को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहा है।