मंडला में बाघ की खाल तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया गया, निशानदेही पर बरामद हुआ बाघ का दफनाया हुआ शव

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मंडला में बाघ की खाल तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया गया, निशानदेही पर बरामद हुआ बाघ का दफनाया हुआ शव

Mandla. मंडला में करीब डेढ़ माह पहले वन विकास निगम मोहगांव में एक बाघ का करंट लगाकर शिकार किया गया था। इसके बाद शिकारियों ने बाघ की खाल को उतारा और उसके शव को जंगल में ही दफना दिया था, ताकि वन विभाग को शिकार की भनक तक न लग सके। लेकिन बाघ की खाल के साथ पकड़े गए शिकारियों के गिरोह से जब कड़ाई की गई तो यह घटना उजागर हो गई। वन विभाग की टीम ने आरोपियों की निशानदेही से जंगल में दफन बाघ के शव को बरामद कर लिया है। 



करंट लगाकर किया था शिकार



दरअसल वारासिवनी और लालबर्रा वन विभाग की टीम ने सिवनी राजमार्ग पर सिहोरा गांव से मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को दबोचा था, जिनके कब्जे से बाघ की खाल बरामद हुई थी। बाद में विभाग की टीम ने आरोपियों से पूछताछ कर पूरे 8 सदस्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बाघ का शिकार करंट लगाकर करना कबूल किया और उनकी निशानदेही पर जंगल में दफन बाघ का शव भी बरामद हो गया है। 




  • ये भी पढ़ें


  • सिवनी में बाघ ने ली एक और शख्स की जान, बाइक पर झपट्टा मारा और अधेड़ को जंगल में खींचकर ले गया बाघ



  • मुख्य वन संरक्षक उड़नदस्ता बालाघाट यशपाल मेहरा और जांच प्रभारी ने बताया कि बुधवार को वन उड़नदस्ता की टीम आरोपी पंडा बुधराम, धनेश और चमरु को लेकर वन विकास निगम मोहगांव पहुंचे। जहां आरोपियों की निशानदेही पर जमीन की खुदाई कराई गई। जहां से बाघ का डेढ़ माह पुराना शव बरामद किया है। शव का पंचनामा बनवाकर उसे पीएम के लिए भिजवाया गया है। वहीं गिरोह के सभी सदस्यों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 



    खाल का सौदा करने की थी तैयारी



    दरअसल यह गिरोह मोटी कीमत पर बाघ की खाल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था,  लेकिन यह बात मुखबिरों के जरिए वन विभाग तक पहुंच गई। जिसके बाद बाघ के शिकार की घटना उजागर हुई है। 


    The buried body of a tiger was recovered मंडला न्यूज डेढ़ माह पूर्व हुआ था शिकार मंडला में शिकारियों का गिरोह गिरफ्त में Mandla News बाघ का दफनाया हुआ शव बरामद hunting happened a month and a half ago a gang of poachers was arrested in Mandla
    Advertisment