वैंलेंटाइन डे पर ग्वालियर में कड़ी चौकसी, सादे कपड़ों में पुलिस तैनात; कपल्स को कोई परेशान करे तो हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
वैंलेंटाइन डे पर ग्वालियर में कड़ी चौकसी, सादे कपड़ों में पुलिस तैनात; कपल्स को कोई परेशान करे तो हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन

देव श्रीमाली, GWALIOR. आज वेलेंटाइन डे के दिन कपल्स और नए प्रेमी जोड़ों की भीड़ आपको देखने को मिलेगी। कई ऐसे संगठन हैं जो वेलेंटाइन डे का विरोध करते हैं और इस दिन घूमने वाले प्रेमी जोड़ों को परेशान करते हैं। इसी को लेकर ग्वालियर में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वेलेंटाइन डे पर शहर के पर्यटक स्थलों पर सादे कपड़ों में खासकर महिलाओं की टीम तैनात की गई है ताकि उन्हें कोई परेशान ना कर सके। पुलिस-प्रशासन ने वेलेंटाइन डे के दिन महिला और पुरुषों की अलग-अलग टीमें गठित की है जो शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।





हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन





एएसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि वेलेंटाइन डे के दिन उपद्रव की संभावना अधिक रहती है। यही कारण है कि, इस दिन पर्यटक स्थल, मंदिर, मॉल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इस दौरान शहर के सभी होटल संचालकों को भी पहले ही हिदायत दे दी गई है कि अगर शांति व्यवस्था भंग हुई या किसी प्रकार का कोई उपद्रव देखने को मिला तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है कि अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी या कोई शांति व्यवस्था को भंग करता है तो फोन करके पुलिस की मदद ले सकते हैं।





ये खबर भी पढ़िए..





ग्वालियर में प्रेम की अनूठी मिसाल, लड़की ने रानी बनने के लिए शर्त रखी- सिर्फ अपने ही गांव का पानी पीऊंगी, फिर राजा ने ये किया...





पर्यटन स्थलों पर असामाजिक तत्वों का भी रहता है जमावड़ा





वेलेंटाइन डे के दिन शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ रहती है। सबसे ज्यादा इस दौरान असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी होता है। उपद्रव भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही कई संगठन ऐसे हैं जो इस वेलेंटाइन डे का खुलकर विरोध करते हैं और नए प्रेमी जोड़ों को काफी परेशान करते हैं। कपल्स के साथ मारपीट, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसी चीजें होती हैं। संगठन प्रेमी जोड़ों को सजा भी देते हैं इसलिए पुलिस ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस दिन के नाम पर कोई अश्लीलता और स्वच्छन्दता भी बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे युवक-युवतियों पर भी नजर रखी जाएगी।



हेल्पलाइन नंबर जारी Valentines Day वेलेंटाइन डे tight security in Gwalior police in civil dress helpline number ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा सादे कपड़ों में पुलिस तैनात