कटनी-बीना रेलखंड पर होगा ट्रैक दोहरीकरण का कार्य, प्रभावित होंगी 24 ट्रेनें, यात्रियों को सूचना भेज रहा रेलवे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी-बीना रेलखंड पर होगा ट्रैक दोहरीकरण का कार्य, प्रभावित होंगी 24 ट्रेनें, यात्रियों को सूचना भेज रहा रेलवे

बीना-कटनी रेलखंड पर एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जबलपुर रेल मंडल के इस महत्वपूर्ण रेलखंड पर बीना मालखेड़ी जंक्शन से करौंदा स्टेशन के बीच रेलवे रेलट्रेक के दोहरीकरण का काम नवंबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ हो रहा है। जिसके कारण रेलखंड की करीब 24 यात्री ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इस संबंध में जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल प्रशासन आगामी 11 नवंबर से 18 नवंबर की अविध के बीच दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर रहा है। इस काम के कारण रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियां निरस्त रहेंगी। रेल प्रशासन द्वारा अग्रिम आरक्षण करने वाले यात्रियों को उनके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर उक्त बदलाव की सूचना भेजी जा रही है। समुचित जानकारी पूछताछ नंबर 139 से प्राप्त करने के बाद ही यात्रा प्रारंभ करने की अपील रेलवे ने यात्रियों से की है। 



ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त



11271-72 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, बीना से कटनी चलने वाली गांडी नंबर 066030/6604 कटनी-बीना मेमू ट्रेन, भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, भोपाल से सिंगरौली के बीच कटनी मुंडवारा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22165, इसके अलावा रीवा से रानी कमलापति के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02186, भागलपुर-अजमेर, मडगांव-कोयना, उदयपुर-शालीमार, रीवा-उदयपुर, दुर्ग-अजमेर, संतरागाछी-दुर्ग, निजामुद्दीन-दुर्ग, जम्मूतवी-दुर्ग ट्रेनें इस फैसले से प्रभावित होंगी। 



अनेक ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जाएगा। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे पूरी पूछताछ करने के बाद ही यात्रा प्रारंभ करें। ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Track doubling work will be done on Katni-Bina railway section 24 trains will be affected Railways sending information to passengers कटनी-बीना रेलखंड पर होगा ट्रैक दोहरीकरण का कार्य प्रभावित होंगी 24 ट्रेनें यात्रियों को सूचना भेज रहा रेलवे