इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और समिट को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, सुपर कॉरिडोर से बायपास का लेफ्ट रोड 7 से 12 जनवरी तक रहेगा बंद

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और समिट को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी,  सुपर कॉरिडोर से बायपास का लेफ्ट रोड 7 से 12 जनवरी तक रहेगा बंद

संजय गुप्ता, INDORE. प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर इंदौर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार हो गया है, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक महेश चंद्र जैन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस प्लान को जारी किया। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें दुनिया के 100 से ज्यादा अधिक देशों के प्रवासी भारतीय सम्मिलित होने जा रहे हैं। पूरा इंदौर शासन-प्रशासन और इंदौर की जनता सभी उनके आतिथ्य के लिए तैयारी कर रही है। सात जनवरी से ही बहुत बड़ी संख्या में हमारे अतिथियों का आगमन शहर में शुरू हो जाएगा। इन सभी को देखते हुए सात जनवरी से सुपर कॉरिडोर से बायपास की ओर जाने वाला लेफ्ट मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। 



इस तरह होगा ट्रैफिक प्लान



1. दिनांक 07.01.2023 से 12.01.2023 तक सुपर कॉरीडोर से बायपास तक का लेफ्ट रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।



2. एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे एवं उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा, लवकुश चौराहा होते हुए आ जा सकेंगे।



3. सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ दिनांक 05.01.2023 से 12.01.2023 तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।



4. सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से वायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें।



5. सांवेर तरफ से आने वाले चार पहिया /दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वे सीधे बाणगंगा एवं एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें। इसी प्रकार बाणगंगा से सीधे सांवेर तरफ जा सकेगें।



6. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को राजबाड़ा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। सामान्य यातायात / वाहनों का राजबाड़ा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।



7. दिनांक 7, 8, 9, 10,11,12 जनवरी 2023 को 56 दुकान, खजराना मंदिर जोन नो व्हीकल जोन रहेगा।



8. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को सवारी बसों का रेडीसन चौराहा की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। सवारी बसें व्हाईट चर्च, पिपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से शहर में आ जा सकेगी।




  • ये भी पढ़ें..


  • मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की साख दांव पर, राजस्थान में अंबानी-अडाणी ने किए थे 1.65 लाख करोड़ के करार



  • पांच हजार से ज्यादा अतिथियों के आने की उम्मीद



    इन आयोजन के दौरान शहर में पांच हजार से ज्यादा अतिथियों के आने की उम्मीद की जा रही है, सबसे बड़ी समस्या बन रही है कि 8 से 10 जनवरी का एक आयोजन खत्म होते ही अगले दिन से समिट शुरू हो जाएगी। इसमें कहीं भी ब्रेक नहीं है, वहीं 9 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी और 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आ रहे हैं, इसके चलते प्रोटोकॉल उच्चतम स्तर का है।


    CM Shivraj Pravasi Bharatiya Divas प्रवासी भारतीय दिवस Madhya Pradesh Investors Summit Indore traffic plan road closure मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट इंदौर का ट्रैफिक प्लान सुपर कॉरिडोर पर रोड बंद