संजय गुप्ता, INDORE. 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने जा रहे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले 1 से 5 मार्च तक के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपील की है कि स्टेडियम के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान लगभग ना के बराबर है। सिटी बस/लोक परिवहन के साधनों का उपयोग करें।
इंदौर में पहली बार घंटी बजाकर शुरू होगा मैच
इंदौर में पहली बार लॉर्ड्स मैदान लंदन की तरह घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की जाएगी। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने एक बड़ी पीतल की घंटी लगाई गई है। हर दिन खेल शुरू होने से 5 मिनट पहले खेल से जुड़ी हस्तियां घंटी बजाकर खेल शुरू होने का संकेत देंगी। इसके साथ ही मैच के पहले भारत के पहले टेस्ट कप्तान स्वर्गीय सी.के. नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस प्रतिमा को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में रखा जाएगा।
ये मार्ग सुबह-शाम रहेगा प्रतिबंधित
- लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर का मार्ग सुबह 6 बजे से सुबह 10 बचे तक और मैच समाप्ति के पूर्व शाम 4 बजे से शाम 7 तक केवल पासधारी वाहनों/इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा।
एम-जी-रोड और रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
स्टेडियम में प्रवेश के लिए ये रहेगा मार्ग
- हुकुमचंद घंटाघर की ओर से और पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा।
लेंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकते हैं।
पासधारक वाहनों के लिए इस तरह रहेगा रूट
- पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
विवेकानंद स्कूल और बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
स्टेडियम के अन्दर, बाहर, आई.टी.सी., अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।
बिना पासधारी वाहनो कीं पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएस और पंचम की फेल में की गई है। स्थान उपलब्ध रहने तक पहले आओ और पहले पाओ पर रहेगा।
ट्रैफिक डायवर्जन इस तरह रहेगा
- सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे पुनः शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक मैच निम्नानुसार मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया जाएगा।
सिटी बस और पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के सवारी वाहन आवश्यकता अनुसार रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे। केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों की स्थिति में मैजिक/ऑटो को प्रवेश रहेगा।
गीता भवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुंआ होकर श्रीमाया/मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते हैं।
रीगल चौराहे से एम.जी रोड, हाईकोर्ट/पलासिया की ओर जाने वाला यातायात मधुमिलन के लिए जा सकते हैं। इस मार्ग में केवल सिटी बसें और इमरजेंसी वाहन (AMBULANCE, FIREBRIGADE) जा सकते हैं।
विजय नगर से आने वाला यातायात जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते हैं, वो एलआईजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते हैं।
रीगल से जो पलासिया जाना चाहता है, वो रीगल से व्हाइटचर्च से ए.बी. रोड का उपयोग कर सकते हैं।
मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाना चाहते हैं, वे पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे होकर लेंटर्न चौराहा जाने वाला यातायात आवागमन के लिए बाफना बंगले सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
ये व्यवस्था 1 मार्च से 5 मार्च तक सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभावशील रहेगी।
असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों और सिटी बस का अधिक से अधिक उपयोग करें।
दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें, घंटाघर और हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी, जहां से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।
इन रास्तों का उपयोग करने से बचें
- पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग।
मालवा मिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग।
गीता भवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग।
मालवा मिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग।
स्टेडियम के आसपास इस तरह रहेगा पार्किंग प्लान
- यशवन्त क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
अभय प्रशाल और आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
विवेकानंद स्कूल पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें)
जी.एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें)
पंचम की फेल मैदान पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें)