आपकी कल भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट है तो घर से जल्दी निकलिए, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण सुबह से शाम तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आपकी कल भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट है तो घर से जल्दी निकलिए, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण सुबह से शाम तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट 

BHOPAL. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति के भोपाल प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार यदि आपको भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना है तो घर से जल्दी निकलना होगा। भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। 



शहर में ये मार्ग रहेंगे पूर्णत: प्रतिबंधित 



सभी प्रकार के लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 10ः00 बजे से 02ः30 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाए मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।



ये खबर भी पढ़ें...






दो और चार पहिया वाहनों का भी बदला रूट 



सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन सुबह 11:40 बजे से 12ः20 बजे तक एवं दोपहर 01ः00 बजे से 01ः40 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चैराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाए मुड़कर, नाथू बरखेड़ा, रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया से गुजर सकेंगे। 



बसों  के लिए ये रहेंगी ट्रैफिक व्यवस्था




  • सुबह 09:00 बजे से 02:30 बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी । 


  • राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी। 

  • राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी। 



  • ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग




    • भोपाल की नगरीय यातायात पुलिस  के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। रोशनपुरा से भारत टाॅकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। 


  • रोशनपुरा चौराहे से भारत टाॅकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी।


  • MP News एमपी न्यूज President Draupadi Murmu राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू International Dharma-Dhamma Conference Changes in traffic system Traffic will remain diverted अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट