झांसी में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दतिया के 11 लोगों की मौत

author-image
एडिट
New Update
झांसी में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दतिया के 11 लोगों की मौत

यूपी के झांसी जिले के चिरगांव थाना इलाके में आज 15 अक्टूबर विजयादशमी के दिन बड़ा हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के पंडोखर से चिरगांव के छिरौना गांव में ज्वारे विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। हाईवे पर जा रही श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे अचानक मवेशी आ गया, जिसके कारण ट्रैक्टर का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। अचानक सामने आए जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गई जिससे चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने ट्रॉली के नीचे दबे हुए लोगों को निकाला

भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे कई लोगों को निकाला, लेकिन तब तक 7 महिलाओं और 4 बच्चों की जान जा चुकी थी। हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल पास के अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। हादसे में मारे गए सभी लोग मध्य प्रदेश के दतिया के पंडूखर के रहने वाले थे।

4 बच्चे और 7 महिलाओं की मौत

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बताया कि दोपहर बाद मध्य प्रदेश के पंडोखर से 30 से ज्यादा ग्रामीण जवारे लेकर एरच की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निधि, चिरगांव के पास अचानक वाहन के सामने एक जानवर आ गया। ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने जानवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा। जिस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 4बच्चों और 7 महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Datia 11 died from datia up a trolly trackter is overturned Jhani The Sootr
Advertisment