हवाई जहाज की तर्ज पर ट्रेन के इंजन में भी लगेगा ब्लैक बॉक्स, पश्चिम मध्य रेलवे ने किया नवाचार, हर दुर्घटना की होगी सटीक जांच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
हवाई जहाज की तर्ज पर ट्रेन के इंजन में भी लगेगा ब्लैक बॉक्स, पश्चिम मध्य रेलवे ने किया नवाचार, हर दुर्घटना की होगी सटीक जांच

Jabalpur. हवाई जहाज की तर्ज पर अब ट्रेनों के इंजनों में भी ब्लैक बॉक्स लगाने की शुरुआत हो चुकी है ट्रेनों की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन के इंजन में क्रू वॉइस एवं विडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगा है। इस सिस्टम के जरिए अब भारतीय रेलवे के द्वारा रेल गाड़ियों में लगने वाले रेल इंजनों पर भी नजर रखी जाएगी। इन सिस्टम से रेल संचालन के दौरान लोको पायलट समेत सहायक लोको पायलट पर नजर रखी जा सकेगी और साथ ही साथ इंजन के सामने भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिससे चलती ट्रेन के सामने आने वाले ट्रैक पर भी रेलवे की तीसरी नजर होगी। इससे ट्रेन के आगे आने वाले अवरोध या सिग्नल आदि की भी जानकारी रेल प्रशासन को मिलती रहेगी। इससे रेलगाड़ियों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी। 



हाई क्वालिटी के होंगे कैमरे




प्रत्येक इंजन में कुल 6/8 आई पी बेस्ड डिजिटल सीसीटीवी कैमरे, 8 चौनल का एनवीआर और 4 टीबी की हार्ड डिस्क लगाई जाएगी। कैमरों में माइक्रोफोन इनबिल्ट है जिससे वॉइस रिकॉर्डिंग भी हो सकेगी। कैमरे इंजन की छत पर आगे और पीछे लगाए गए है और दो कैमरे केबिन-01 और 2 कैमरे केबिन-02 में लगाए गए है। इससे ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर के वीडियो और ऑडियो की रिकॉर्डिंग होगी। ट्रेन हादसा होने की स्थिति में यह जांच में बहुत ही सहायक होगा। इंजन में कैमरे लगाने से ओएचई की मॉनीटरिंग, रेलवे ट्रैक की मॉनीटरिंग, ड्राईवरों की सजगता की मॉनीटरिंग होती रहेगी। जिस तरह हवाई हादसा होने पर ब्लैकबॉक्स हादसे की वजह जानने में सहायक सिद्ध होता है वैसे ही आपातकालीन स्थिति में यह सिस्टम कारण को जानने और सबूत के तौर पर सहायक सिद्ध होगा।



रिकॉर्डिंग से नहीं हो पाएगी छेड़छाड़




यह सीसीटीवी कैमरे आई पी बेस्ड होंगे, ताकि रिमोट मॉनिटरिंग की जा सके। इनकी रिकॉर्डिंग को सामान्यता डिलीट नहीं किया जा सकेगा। वीडियो का डाटा 90 दिनों तक सुरक्षित रहेगा जो कि फर्स्ट इन फर्स्ट आउट की तर्ज पर काम करेगा। यह सिस्टम माइनस 10 डिग्री से 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान के अनुसार डिजाइन किया गया है। ताकि हर मौसम में बेहतर गुणवत्ता मिलती रहे। साथ ही इसमें नाइट विजन का प्रावधान है जो कम लाइट में भी काम करता है।



55 लोको में लगाया जा चुका है ब्लैकबॉक्स




पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल पर इटारसी लोको शेड, न्यू कटनी जंक्शन लोको शेड और तुगलकाबाद लोको शेड पर इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल पर कुल 55 लोको में क्रू वॉइस एवं विडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाया जा चुका है। जल्द ही पश्चिम मध्य रेल के 445 अन्य लोको/इंजनों में भी यह सिस्टम लगाया जायेगा। 


रिकॉर्डिंग से नहीं हो पाएगी छेड़छाड़ हर दुर्घटना की होगी सटीक जांच हाई क्वालिटी के होंगे कैमरे ट्रेनों के इंजन में भी लगेगा ब्लैक बॉक्स recording will not be tampered with जबलपुर न्यूज़ every accident will be investigated accurately cameras will be of high quality Jabalpur News Black box will also be installed in the engine of trains
Advertisment