/sootr/media/post_banners/6249605be1e0f94eb4acfeed20d3e5f003a99311c49460f4c932f69ecac30f36.jpeg)
Ratlam. मध्य प्रदेश के रतलाम में एक रोचक मामला सामने आया। बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन 25 मई को 20 मिनट पहले रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इसी ट्रेन से केदारनाथ (Kedarnath) जाने के लिए निकला गुजरात के यात्रियों का एक दल प्लेटफॉर्म पर उतरा और गरबा करने लगा। देखते ही देखते और लोग भी उसमें जुड़ते गए। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग भी थिरकने लगे।
ये हुआ
गुजरात के यात्रियों का दल केदारनाथ जा रहा था। लंबे समय से ट्रेन में बैठे-बैठे बोरियत हो रही थी। जैसे ही रतलाम में ट्रेन स्टेशन पर 20 मिनट पहले पहुंची तो यात्रियों को वक्त मिल गया। उन्होंने वक्त का इस्तेमाल गरबा करने में कर लिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जैसे ही यह गरबा शुरू हुआ, वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया। वे हैरत में थे कि हो क्या रहा है। जब तक उन्हें समझ आता, तब तक वे भी इसका लुत्फ उठा रहे थे।
रतलाम स्टेशन पर 20 मिनिट पहले पहुंची ट्रेन, यात्रियों ने प्लेटफार्म पर किया गरबा। देखिये मजेदार वीडियो@AshwiniVaishnaw@narendramodi@ChouhanShivraj
@RailMinIndia#DanceAtPlatform#TrainBeforeTimepic.twitter.com/Up98QwHYKj
— TheSootr (@TheSootr) May 26, 2022