इंदौर इन्वेस्टर मीट से पहले इंडस्ट्री के PS संजय शुक्ला और MD जोन किंग्सले का हुआ तबादला, IAS फैज अहमद किदवई का डिपार्टमेंट बदला

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर इन्वेस्टर मीट से पहले इंडस्ट्री के PS संजय शुक्ला और MD जोन किंग्सले का हुआ तबादला, IAS फैज अहमद किदवई का डिपार्टमेंट बदला

BHOPAL. एमपी की शिवराज सरकार में तबादलों का दौर जारी है। आज यानी 6 नवंबर को 14 IAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। इंदौर इन्वेस्टर मीट से पहले औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और सचिव जोन किंग्सले का तबादला किया गया है। जबकि जनवरी में इनवेस्टर्स समिट होनी है। सीनियर आईएएस फैज अहमद किदवई का भी डिपार्टमेंट बदला गया है।



मनीष सिंह को मिली नई जिम्मेदारी



नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त 2006 बैच के आईएएस अधिकारी माल सिंह भयडिया को भोपाल संभाग का आयुक्त बनाया गया है। वहीं, आईएएस संजय कुमार शुक्ला को लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव 1997 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है। 



अनिरुद्ध मुकर्जी को मिला अतिरिक्त प्रभार



सामान्य प्रशासन की तरफ से रविवार को जारी आदेश में 15 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध मुकर्जी को प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश भोपाल(अतिरिक्त प्रभार) सौंपा है।



इन अधिकारियों के हुए तबादले



publive-image



publive-image

इन सीनियर आईएएस अधिकारियों का विभाग बदला




  • मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग एवं जेल विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को फैज अहमद किदवई (IAS1996) द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।


  • डॉ. राजेश कुमार राजौरा द्वारा संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर अशोक शाह (IAS1990) अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से होंगे।

  • नीरज मण्डलोई (IAS1993) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) के अवकाश से लौटने पर प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर मनीष सिंह (IAS1997) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।

  • अनिरूद्ध मुकर्जी (IAS1993) द्वारा महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर अजीत केसरी (IAS1990), महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग केवल महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगे।

  • प्रतीक हजेला (IAS1995) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल बिहार बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

  • गुलशन बामरा (IAS1997) द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर जे.एन. कांसोटिया (IAS1989) अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन वन विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

  • निकुंज कुमार श्रीवास्तव (IAS1998) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खनिज निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

  • चन्द्रशेखर वालिंबे (IAS2010) उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री, मध्यप्रदेश भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।


  • IAS officers transferred in mp Indore Investor Meet Transfer of PS Sanjay Shukla Department of Industrial Policy Transfer of Secretary Joan Kingsley Senior IAS Faiz Ahmed Kidwai department changed मध्यप्रदेश में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले इंदौर इन्वेस्टर मीट से पहले औद्योगिक नीति विभाग में फेरबदल औद्यौगिक नीति विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला का तबादला सचिव जोन किंग्सले का तबादला फैज अहमद किदवई का विभाग बदला