New Update
/sootr/media/post_banners/e1143ad405742e90b09262f9f0d42c23fb2fe872b871668e95cf281998e8073b.png)
भोपाल. मध्यप्रदेश में अफसरों के तबादलों (Transfer) का दौर जारी है। 13 सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने 4 IAS अफसरों की तबादला सूची (Transfer list) जारी की है। इसमें स्मिता भारद्वाज को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर से मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अफसरों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। इससे पहले सोमवार शाम गृह विभाग ने 7 IPS अफसरों की तबादला सूची जारी की गई थी।
इस लिंक पर देखिए तबादला सूची
Advertisment
IAS और राज्य प्रशासनिक अफसरों के तबादले, 4 IAS और 5 SAS के ट्रांसफर pic.twitter.com/LVb4gqTIob
— TheSootr (@TheSootr) September 13, 2021
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us