भोपाल में IAS को हॉस्टल खाली कराना पड़ा भारी, ट्रांसफर हुआ; मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों की खींचतान में उलझे स्वतंत्र कुमार सिंह

author-image
Harish Divekar
एडिट
New Update
भोपाल में IAS को हॉस्टल खाली कराना पड़ा भारी, ट्रांसफर हुआ; मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों की खींचतान में उलझे स्वतंत्र कुमार सिंह

BHOPAL. भोपाल में आईएएस अफसर को हॉस्टल खाली करवाना भारी पड़ गया। मामला अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल का है। स्वतंत्र कुमार सिंह एक महीने पहले ही यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए थे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी के निर्देश पर स्वतंत्र कुमार ने अटल बिहारी सुशासन संस्थान में रहे रहे 8 बच्चों को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल खाली करने का नोटिस थमाया था। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि रातों-रात स्वतंत्र कुमार सिंह से सारे प्रभार छीनकर मंत्रालय में बिना विभाग का सचिव बनाकर लूप लाइन में डाल दिया।




publive-image

IAS स्वतंत्र कुमार सिंह का ट्रांसफर ऑर्डर




मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से खींचतान



इस मामले की खोजबीन करने पर सूत्रों ने बताया कि ये सारा खेल मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के खींचतान के चलते हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सूचना मिली थी कि हॉस्टल में 4 लड़के और लड़की रह रही हैं, वहां कुछ अवांछित गतिविधियां हो रही हैं, इसकी जानकारी मिलने के तत्काल बाद उन्होंने सीईओ स्वतंत्र कुमार सिंह को हॉस्टल खाली करवाने के निर्देश दिए। हॉस्टल खाली करने की जानकारी मिलते ही बच्चों ने पहले स्वतंत्र कुमार सिह से मुलाकात कर समय मांगा, जिस पर उन्होंने असमर्थता जता दी।



मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला



इसके बाद बच्चों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा से मुलाकात की, लोकेश अटल बिहारी संस्थान में एडिशनल सीईओ भी हैं। लोकेश शर्मा संघ के प्रतिनिधि के तौर पर सरकार में पदस्थ हैं। सूत्र बताते हैं कि लोकेश शर्मा ने पहले अपने स्तर पर इस मामले का सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद ये मामला मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा। सूत्रों का कहना है कि हॉस्टल खाली करवाने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के 2 अफसरों की खींचतान पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी का नाम सार्वजनिक होने पर उन्होंने अपना सारा गुस्सा सीईओ स्वतंत्र कुमार सिंह पर उतार दिया। उनसे सारे काम छीनकर उन्हें मंत्रालय में लूप लाइन में पदस्थ कर दिया। स्वतंत्र कुमार सिंह के पास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकारण के संचालक, राज्य योजना आयोग के सचिव के साथ अटल बिहारी सुशासन स्कूल में सीईओ का प्रभार था।



पूरे मामले में IAS स्वतंत्र कुमार सिंह ने चुप्पी साधी



इस मामले मे IAS स्वतंत्र कुमार सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं लोकेश शर्मा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। वे अभी दिल्ली में हैं, इसलिए सोमवार को आकर बात करेंगे।


It was difficult to vacate the hostel Transfer of IAS Swatantra Kumar Singh Transfer of IAS officer in Bhopal स्वतंत्र कुमार सिंह मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसर हॉस्टल खाली कराना भारी पड़ा आईएएस स्वतंत्र कुमार सिंह का ट्रांसफर भोपाल में आईएएस अफसर का ट्रांसफर Swatantra Kumar Singh Chief Minister's office officer