जबलपुर में पकड़ी गई ट्रांसपोर्टर की जालसाजी, एक नंबर पर चलवा रहा था दो ट्रक, मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में पकड़ी गई ट्रांसपोर्टर की जालसाजी, एक नंबर पर चलवा रहा था दो ट्रक, मामला दर्ज

Jabalpur. जबलपुर के गोहलपुर क्षेत्र में एक ही नंबर के दो ट्रक चलाने का मामला सामने आया है। इलाके का एक ट्रांसपोर्टर यह जालसाजी लंबे समय से कर रहा था। वह तो जब दोनों ट्रक खराब हो गए और सुधरने गैराज लाए गए तब इस गफलत का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने दोनों ट्रक जब्त कर ट्रांसपोर्टर के खिलाफ चार सौ बीसी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 




गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंडालभाटा वर्कशॉट में एक ही नंबर के दो ट्रक रिपेयर होने के लिए खड़े हैं। जिस आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। दबिश के दौरान पाया गया कि दोनों ट्रक ट्रांसपोर्टर सुबोध जैन के हैं। पुलिस ने तत्काल ट्रांसपोर्ट पहुंचकर सुबोध जैन को हिरासत में ले लिया। 



रजिस्टर्ड ट्रक खराब होने पर की थी जालसाजी



पुलिस की मानें तो पूछताछ में सुबोध ने बताया कि उसका रजिस्टर्ड ट्रक खराब होने के दौरान उसने उस ट्रक के नंबर से अनरजिस्टर्ड ट्रक को चलवाया था। जब किसी को कोई भनक नहीं लगी तो उसने इस जालसाजी को जारी रखा। लेकिन जब दोनों ट्रक खराब हो गए तो उसकी जालसाजी का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्टर लंबे समय से यह कारगुजारी कर शासन को चूना लगा रहा था। 




 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ case registered Transporter's forgery caught in Jabalpur two trucks were running on one number जबलपुर में पकड़ी गई ट्रांसपोर्टर की जालसाजी एक नंबर पर चलवा रहा था दो ट्रक