अच्छी खबर: ग्वालियर से मुम्बई की यात्रा होगी अब आसान, विमान सेवा का शुभारंभ 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
अच्छी खबर: ग्वालियर से मुम्बई की यात्रा होगी अब आसान, विमान सेवा का  शुभारंभ 

देव श्रीमाली, GWALIOR. संगीतधानी ग्वालियर एवं देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के बीच मंगलवार से इंडिगो एयरलायंस की नॉनस्टॉप एयर बस सेवा शुरू हुई। ग्वालियर से मुम्बई और मुम्बई से ग्वालियर के बीच हफ्ते में चार दिन एयर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। 



यह रहेगा आने जाने का समय



यह एयरबस मुम्बई से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी एवं ग्वालियर से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर सायंकाल 4.45 बजे मुम्बई पहुंचेगी। केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर एयरबस सेवा का शुभारंभ किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  भारत सिंह कुशवाह भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 



इन नेताओं ने की शिरकत



 यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल परिसर महाराजपुरा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष  मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति  मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर  अभय चौधरी व ग्रामीण  कौशल शर्मा, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल तथा हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा व राजू सेंगर सहित की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी तरह मुम्बई विमानतल पर भी वहाँ के सांसद  गोपाल शेट्टी व अन्य की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में भारतीय विमान प्राधिकरण एवं इंडिगो एयरलायंस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस आयोजन में महाराष्ट्र के सांसद अरविंद सावंत तथा प्रदेश के लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी वर्चुअल रूप से जुड़ीं। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री  सिंधिया ने कहा कि जहां एयरपोर्ट खुलता है वहां विकास और प्रगति के द्वार स्वत: ही खुल जाते हैं। इसी उद्देश्य के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई और सांस्कृतिक व ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के बीच यह  एयरबस सेवा शुरू की गई है। इससे ग्वालियर में विकास व प्रगति की श्रृंखला और तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा यह एयरबस सेवा हर हफ्ते मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को उपलब्ध रहेगी। ग्वालियर से मुम्बई के लिये पहले से ही स्पाइस जेट की वायु सेवा हफ्ते में दो दिन उपलब्ध है। 



ग्वालियर चंबल को मिल रहीं सौगातें



इस प्रकार अब सप्ताह में 6 दिन ग्वालियर से मुम्बई के लिये वायुसेवा  उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से तमाम बड़ी सौगातें मिल रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कूनो-पालपुर अभ्यारण्य को चीतों की सौगात दी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ग्वालियर में लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक एयर टर्मिनल की आधारशिला रखी गई है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लगभग 1700 करोड़ रूपए की लागत से दो चरणों में बनने वाली एलीवेटेड रोड़ का शिलान्यास किया है। ग्वालियर में विकास की यह श्रृंखला थमने नहीं दी जायेगी। 



रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे



केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप हमारे अपने  सिंधिया के नेतृत्व में नागर विमानन विभाग द्वारा देश भर में हवाई सेवाओं का विस्तार एवं हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मुम्बई व ग्वालियर के बीच एयर बस सेवा शुरू होने से रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। जाहिर है ग्वालियर की तेजी से आर्थिक प्रगति हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों एवं ग्वालियर-चंबल के निवासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवा का उपयोग करें,जिससे केन्द्रीय मंत्री  सिंधिया ने ग्वालियर को एयरबस व अन्य फ्लाइट की जो सौगातें दिलाई हैं वे लगातार चलती रहें।


Indigo Airlines Gwalior to Mumbai flight Gwalior to Mumbai indigo flight Mumbai to Gwalior flight ग्वालियर-मुम्बई इंडिगो एयरलायंस ग्वालियर-मुम्बई फ्लाइट ग्वालियर-मुम्बई एयरलाइंस ग्वालियर से मुम्बई एयर बस सेवा