अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh) बुधवार को अलीराजपुर में थे। सीएम की पहल पर अलीराजपुर (Alirajpur) के 4 आदिवासियों को उनके हेलिकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा कराई गई। हेलीकॉप्टर में यात्रा करने बाद सभी आदिवासी काफी खुश नजर आए। उन्होंने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि आज हमारा सपना पूरा हो गया।
मेरे लिए खुशी की बात- सीएम
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है। आज जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलिकॉप्टर में घुमाने लेकर गया।'
मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है।
आज जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया। pic.twitter.com/9yESrB8G3i
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2021
इन आदिवासी भाइयों ने की यात्रा
1. दरियाव सिंह- कालीखेतर, जोबट, जिला अलीराजपुर
2. मंगल सिंह, जामली, जोबट, जिला अलीराजपुर
3. रिच्छु सिंह बघेल, थांदला, उदयगढ़, जिला अलीराजपुर
4. जोध सिंह, उदयगढ़, जिला अलीराजपुर