खंडवा में ट्रिपल मर्डर: पूर्व सरपंच, पत्नी व एक महिला की मौत, मौके से कुल्हाड़ी बरामद

author-image
एडिट
New Update
खंडवा में ट्रिपल मर्डर: पूर्व सरपंच, पत्नी व एक महिला की मौत, मौके से कुल्हाड़ी बरामद

खंडवा. यहां के मथेला गांव में देर रात ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, इसके चलते गांव के सरपंच, उसकी पत्नी और एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दो लोगों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर एसपी (SP) विवेक सिंह सहित आला अधिकारी पहुंच गए है।

हथियार बरामद

अभी तो ट्रिपल मर्डर की कहानी अनसुलझी ही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया है। दो लोगों के शव घटनास्थल पर तथा एक की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। मरने वालों में पूर्व सरपंच राधेश्याम, उनकी पत्नी कालीबाई और एक महिला शायराबाई है। वहीं घायलों में कालू पादरी व उसकी पत्नी रिनाबाई है। हथियार में पुलिस को एक कुल्हाड़ी मिली है। जिससे हत्या की गई है।

purva sarpanch wife and another lady The Sootr Khandwa triple murder