New Update
/sootr/media/post_banners/05857caea918f86a80eba619c53cd74d62cc225e28a3b0d8884c9eea651bf689.png)
खंडवा. यहां के मथेला गांव में देर रात ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, इसके चलते गांव के सरपंच, उसकी पत्नी और एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दो लोगों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर एसपी (SP) विवेक सिंह सहित आला अधिकारी पहुंच गए है।
हथियार बरामद
Advertisment
अभी तो ट्रिपल मर्डर की कहानी अनसुलझी ही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया है। दो लोगों के शव घटनास्थल पर तथा एक की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। मरने वालों में पूर्व सरपंच राधेश्याम, उनकी पत्नी कालीबाई और एक महिला शायराबाई है। वहीं घायलों में कालू पादरी व उसकी पत्नी रिनाबाई है। हथियार में पुलिस को एक कुल्हाड़ी मिली है। जिससे हत्या की गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us