जबलपुर में ट्राले ने युवक को कुचला, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राईवर-कंडक्टर की कर दी लिंचिंग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में ट्राले ने युवक को कुचला, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राईवर-कंडक्टर की कर दी लिंचिंग

Jabalpur. जबलपुर के बरेला में पहाड़ीखेड़ा गांव में एक बेलगाम ट्राले ने रोड क्रॉस कर रहे युवक को कुचल डाला। हादसे में मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक मौत के बाद मौके से भाग रहे ट्राले के ड्राइवर और कंडक्टर को आक्रोशित ग्रामीणों ने दबोच लिया और उनकी लिंचिंग शुरू हो गई। आरोपियों के साथ जमकर मारपीट के बीच पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को सुरक्षित बचाया और थाने ले आए। 




बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि पहाड़ीखेड़ा निवासी शंभू पटेल सुबह करीब 8 बजे अपने गांव के पास ही सड़क पार कर रहा था तभी बेलगाम ट्राले ने पैदल राहगीर को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक का सिर चकों के बीच फंस गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्राले के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। 



समय रहते पहुंच गई पुलिस



प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के बाद मची चीख पुकार के बाद गुस्साए लोगों ने लिंचिंग शुरू कर दी थी। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस को खबर कर दी गई। वह तो पुलिस समय रहते पहुंच गई वरना गुस्साई भीड़ ड्राइवर और कंडक्टर की जान ले लेती। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए ट्राले को जब्त कर लिया है। 


जबलपुर न्यूज Jabalpur News मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राईवर-कंडक्टर की कर दी लिंचिंग जबलपुर में ट्राले ने युवक को कुचला angry villagers committed lynching of driver-conductor in Jabalpur Trolley crushed the youth in Jabalpur
Advertisment