नरसिंहपुर में दबंगों से परेशान परिवार ने पूरी गृहस्थी समेत थाने में जमाया डेरा, एफआईआर होने के बाद ही छोड़ा थाना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में दबंगों से परेशान परिवार ने पूरी गृहस्थी समेत थाने में जमाया डेरा, एफआईआर होने के बाद ही छोड़ा थाना

Narsinghpur, Brijesh Sharma. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाने में अचानक एक परिवार अपनी गृहस्थी का पूरा सामान, यहां तक कि अपने मवेशी साथ लेकर आ धमका। पीड़ित परिवार का आरोप था कि इलाके के कुछ दंबग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने गांव छोड़ देने की धमकी दी है। पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिवार इतना आतंकित था कि उसने सारी रात पाटन में अपनी बेटी के ससुराल में बिताई और दोपहर बाद थाने में डेरा डाल दिया। 



दरअसल गोटेगांव के ग्राम राखी भैंसा के इंद्रपाल लोधी और ज्ञानबाई ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही दबंगे नितिन पटेल, कुंजबिहारी, श्रीराम पटेल, भगवान पटेल और उनके यहां काम करने वाले हरवाहे उन्हें लगातार प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। उन्हे उनके ही घर में न रहने देने के लिए ये लोग मजबूर कर रहे हैं। जिसके चलते वे कई माह से परेशान हैं। यहां तक कि अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसके चलते उन्होंने रविवार की रात अपनी बेटी के ससुराल में काटी और फिर पूरी गृहस्थी लेकर थाने पहुंचे। परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और ठोस कार्रवाई की मांग की।




  • यह भी पढ़ें 


  • मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद, भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय से लेकर सड़क तक प्रदर्शन



  • थाना प्रभारी हिमलेंद्र सिंह पटेल ने पीड़ित परिवार की आपबीती सुनी और आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब परिवार को उनके घर छोड़ने पहुंची तब भी दबंगों ने परिवार को धमकाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई होना अभी बाकी है। दरअसल दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद है जो लंबे समय से चल रहा है। आरोपी परिवार पीड़ित पक्ष से जमीन खाली करवाने दबाव बना रहा है। 



    थाना प्रभारी हिमलेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा है। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भविष्य में यदि वे कानून का उल्लंघन करेंगे तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


    गांव के दबंगों के खिलाफ शिकायत गृहस्थी और मवेशी लेकर पहुंचे थाने Narsinghpur News परिवार ने थाने में जमाया डेरा complaint against the bullies of the village reached the police station with household and cattle The family camped at the police station नरसिंहपुर न्यूज़